फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन ने की अलाव की व्यवस्था, गरीबों के बीच बांटे कंबल
पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म : विभा श्रीवास्तव
विशेष संवाददातारांची। फॉरेस्ट ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (एफओडब्लूए) द्वारा गरीब, लाचार एवं जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई।
राजधानी स्थित अल्बर्ट एक्का चौक, एजी मोड़, बिरसा चौक, रांची रेलवे स्टेशन व खादगढ़ा बस स्टैंड पर एसोसिएशन की ओर से की गई अलाव की व्यवस्था से काफी संख्या में लोगों को ठंड से राहत मिली।
इस क्रम में एसोसिएशन की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे गए।
एसोसिएशन की अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ठंड से ठिठुरते गरीब व लाचार लोगों को राहत दिलाने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई और उनके बीच कंबल बांटे गए। उन्होंने अन्य संगठनों से भी गरीबों की सेवा में आगे आने की अपील की।
मौके पर पूनम रंजन, सुनंदिता दास, विशाखा वर्मा सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रेमसागर सिंह ने दी।
0 Comments