कुटे व उलातु से अजमेर शरीफ के लिए जायरीन का जत्था बस से हुए रवाना
हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पोसी कर देश की खुशहाली की मांगी जाएगी दुआ: नासिर खान
ओरमांझी-कुटे व उलातु आसपास गांवो से अजमेर शरीफ के लिए जायरीन का जत्था मंगलवार को बस से रवाना हुए। नारे तकबीर और अल्लाह-ओ-अकबर के नारों के साथ जब यह जत्था निकला तो चादर की जियारत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसके अलावा, लोगों ने अपनी मन्नतें भी इस चादर के जरिये औलिया इकराम तक पहुंचाने की इल्तिजा की। बस को क्षेत्र वरिष्ठ समाज सेवी नाजिर खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर नासिर खान ने बताया कि सभी लोग अजमेर पहुंच कर हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती के मजार पर चादर पोशी करेंगे और देश व राज्य की अमन चैन खुशहाली व एकता भाईचारगी और शांति की दुआ माँगेगे। वही उन्होंने बताया कि अजमेर दरगाह से सभी धर्मों के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। इसे सर्वधर्म सद्भाव की अदभुत मिसाल भी माना जाता है। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हर मजहब के लोग अपना मत्था टेकने आते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी ख्वाजा के दर पर आता है। कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता है, यहां आने वाले हर जायरीन की मुराद पूरी होती है।
0 Comments