आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के छात्र औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए चयनित

 


आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के छात्र  औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए चयनित

रांची। राजधानी स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न फाइव स्टार होटल्स ने चयन किया है। इसमें आशीष आकाश क्रिकेटर का चयन विश्व प्रसिद्ध रिसोर्ट में शुमार दी ओबेरॉय राजविलास जयपुर में हुआ है। वहीं, रितेश कुमार शो, करण खलखो,आर्यन राज एवं अंकित गौरव बरला का चयन ताज विवांता, विजयवाड़ा में हुआ है। अंकित चौबे, अंकिता कुमारी, राहुल समद एवं शैलजा कुमारी का चयन मैरियट वडोदरा (गुजरात) में हुआ है। विकास कुमार, कैफ खान, सौम्या शारदा, नेत्रमणि कुमारी एवं अर्पण भट्टाचार्य का चयन द ललित खजुराहो टेंपल व्यू में हुआ है।  विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.अमित कुमार पांडे ने छात्रों की इस उपलब्धि पर कहा कि छात्रों का प्रशिक्षण करिकुलम का हिस्सा है। वहीं, कुलपति डॉ.एस चटर्जी ने छात्रों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी छात्र एक फरवरी से लेकर 31 मई 2023 तक 18 सप्ताह के प्रशिक्षण में जा रहे हैं। यह छात्र तीन वर्षीय डिग्री कोर्स इन होटल मैनेजमेंट के चतुर्थ सेमेस्टर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
उक्त जानकारी आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष एवं उप कुलसचिव स्थापना प्रोफेसर पंकज चटर्जी ने दी।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image