हज फार्म ऑनलाइन निशुल्क भरे, 10 फरवरी से 10 मार्च तक

 


हज फार्म ऑनलाइन निशुल्क भरे, 10 फरवरी से 10 मार्च तक 

रांची: हज फार्म ऑनलाइन अप्लाई करें वो भी निशुल्क। इस बार यानी 2023 हज में जाने वाले आजमिने हज के लिए वार्ड 23 खालिद उमर ( नाजिया खालिद ) के कार्यालय ग्वाला टोली रोड, नियर इदरिसिया तंजीम  स्कूल हिन्दपीढी रांची झारखंड  में निशुल्क ( Free)  में ऑनलाइन फॉर्म  हाजी मोहम्मद शकील सर ( झारखंड राज्य हज समिति ट्रेनर ) के माध्यम से किया जा रहा है। समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रोजाना हज फार्म भरा जाएगा। खालिद उमर ने कहा की सेंट्रल हज कमिटी ने हज फार्म ऑनलाइन के लिए तिथि का एलान कर दिया है। 10 फरवरी से 10 मार्च तक फार्म भरा जाएगा। हज में जाने के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप हमारे कार्यालय में आकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। खालिद उमर ने कहा कि अगर आप हज फार्म भरना चाहते है तो यह कागज़ात जरूरी रखनी होगी। पासपोर्ट, फोटो वाइट बैकग्राउंड, पैन कार्ड, कैंसल किया हुआ चेक, कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट लेकर आना है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image