मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित एदार ए शरीया जागरुकता अभियान सह समाज सुधार अधिवेशन 11 फरवरी से 15 फरवरी तक
तहरीक के तीसरे चरण की तैयारीयां जारी, जुड़ेंगे सैकड़ों उलेमा व विद्वान
रांची:- एदार ए शरीया झारखंड के तत्वाधान में दरगाह परिसर रांची में आज दिनांक 7 फरवरी 2023 को दिन के 12 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिस में एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन, सचिव अकीलुर रहमान, इसलामी मरकज के प्रबंधक कारी अय्युब रिजवी, मुफ्ती शम्स तबरेज अलीमी इमाम मस्जिद गौसीया, मौलाना फारुक मिस्बाही इमाम मस्जिद असरा मनी टोला, मौलाना मसूद फरीदी शहर काजी, मौलाना आफताब जिया इमाम मरकजी मस्जिद डोरंडा, मौलाना आबिद रजा, मो. फारुक सचिव दरगाह कमेटी, मो. शोएब अंसारी, अली अहमद, अब्दुल्लाह खान रिजवी, शायर इस्लाम शैदा पलामवी, आदी उपस्थित थे।
प्रेस वार्ता में कहा गया कि केंद्रीय एदार ए शरीया के तत्वाधान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलयावी के नेतृत्व में देश के मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दा पर आधारित झारखंड, बिहार, बंगाल, उड़ीसा राज्यों के प्रत्येक जिलों में चरणवार एदार ए शरीया जागरुकता अभियान व समाज सुधारक अधिवेशन गत 13 दिसंबर 2022 को बिहार के चम्पारण से प्रारम्भ किया गया है। पहले चरण में चम्पारण, मोतिहारी, शिवहर और वैशाली, दुसरे चरण में साडम गोमिया, बिशुनगढनवादा, बरही, पिपचों कोडरमा में अधिवेशन सफतलापुर्वक हो चुका है। जिन में 17- 17 प्रस्ताव पारित किए गए। जबकि सम्बंधित जिलों के हर मुस्लिम गांवों से 250-250 सदस्य कमिटीयों का भी गठन किया गया और 50 हजार से अधिक लोगों ने समाज को नशामुक्त बनाने व जहेज डिमा समाप्त करने का वचन लिया। साथ ही अब तक बारह लाख से अधिक तहरीक के नए सदस्य बने। अब अधिवेशन का तीसरा चरण 11 फरवरी से 15 फरवरी तक हो रहा है। कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी दिन शनिवार 9 बजे दिन से इसलाम नगर जमुई, 12 फरवरी दिन रविवार 5 बजे दिन से फैजुल बारी मैदान नवादा बिहार, 19 फरवरी सुमवार 9 बजे दिन से पसया ग्राउंड मधुपुर, 14 फरवरी मंगलवार 9 बजे दिन से फुटबॉल मैदान धनवारी दुमका, 15 फरवरी बुधवार 9 बजे दिन से छाई टीड करमा टाँड जामताड़ा में एदार ए शरीया झारखंड के तत्वाधान में अधिवेशन हो रहा है। इस अधिवेशन में बिहार, झारखंड, बंगाल, उडीसा, युपी, राजस्थान, गुम्बई आदी जगह से सैकड़ों की संख्या में उलेमा व विद्वान भाग ले रहे हैं। एदार ए शरीया झारखंड के दिशा-निर्देश पर पुरे संधाल परगना में अधिवेशन की तैयारिया हो रही हैं। अनुमान के अनुसार लाखों की तादाद में मुस्लिम समुदाय एकजुट होंगे। अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य देश में नामुखे रेसालत कानून बनवाना, बढती राजनीतिक नफरत को समाप्त करना, मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनवाना, राज्य में कादरी विश्वविद्यालय की स्थापना करना, समाज में बढ़ते तिलक परथा को खत्म करना, मुस्लिम समुदाय को नशामुक्त बनाना, उर्दू के साथ हो रही अन्याय को न्याय दिलाना, राज्य में उर्दू शिक्षकों की बहाली को सुनिश्चित कराना, झारखंड राज्य में अल्पसंख्यक आयोग सूत्री वक्फ बोर्ड, उर्दू अकादमी, मदरसा बोर्ड, बुनकर समिति के गठन को सुनिश्चित कराना कम खाएंगे लेकिन बच्चों को पढ़ाएंगे इसे धरातल पर उतारना, राज्य के हज यात्रियों की सीधी उड़ान हेतु रांची एयरपोर्ट को हज एम्बारकेशन पीवाईट बनवाना आदी शामिल है।
0 Comments