तहरीके बेदारी का 14वां सभा (जलसा) सफलता पूर्वक सम्पन्न
शराब छोड़ो निकाह को आसान व सस्ता करो- मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी
जेरे सरपरस्ती एदारा- ए- शरीया झारखंड व सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वावधान में डोरण्डा स्थित मरकजी मस्जिद में मौलाना आफताब जेया की अध्यक्षता व मस्जिद कमिटी के मोतवल्ली इजहारुल हक राजू,नईम आलम, परवेज रहमान, अख्तर रिजवी, मंसूर आलम एवं मस्जिद कमिटी के तमाम पदाधिकारियों के निगरानी में तहरीके बेदारी का 14वां सभा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसका संचालन मौलाना मसूद फरीदी( शहर काजी) ने किया Iउक्त कार्यक्रम में एदारा- ए - शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी मुख्य वक्ता के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि तिलक- दहेज, नशा, जुआ, चुगली,एक दूसरे की बुराई करना, मजलूमों को सताना, एक दूसरे से नफरत करना, किसी का हक मारना आदि जैसी बुराईयों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है और मजहबे इस्लाम ने सख्ती से इसपर पाबंदी की है I
उन्होंने मजलूमों की मदद करने एवं अपने समाज के लोगों की इज्जत आबरू की सुरक्षा के लिए नवजवानों को आगे आने की बात कही अपने सम्बोधन में समाज की बुराई को समाप्त करने के लिए नशा छोड़ो और निकाह को सस्ता व आसान बनाने का नारा दिया Iमौलाना राशिदुल कादरी ने अपने समबोधन में कहा कि हम अपनी सांस्कृति व तहजीब भूल गए हैं, हमारी तहजीब व सांस्कृति दूसरे लोग अपना कर उन्नति की राह पर हैं और हमरा समाज पिछड़ता जा रहा है जिसका मूल कारण शिक्षा का आभाव है I अत: समाज के हर व्यक्ति को शैक्षणिक जागरूकता की जिम्मेदारी लेते हुए अपने अपने समाज को शिक्षित करना होगा तभी हम समाज में फैलने वाले बुराईयों पर काबू पा सकते हैं I मौलाना मो.आबिद रिजवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर हाल में समाज में फैल रहे बुराई को पूरी ताकत से रोका जाए क्योंकि समाज को अच्छी राह दिखाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है I उन्होंने शादी- विवाह में नाच गाना, डीजे बजाने एवं आतिशबाजी को हराम व फिजूल खरची की संज्ञा देते हुए इसपर सख्ती से प्रतिबंध करने का आह्वान किया Iसुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के प्रवक्ता मो. इसलाम एवं महासचिव अकीलुर्रहमान ने संयुक्त रुप से बताया कि अगला कार्यक्रम दिनांक 03 मार्च दिन शुक्वार को डोरंडा स्थित कुरैशी मुहल्ला मस्जिद में रात्रि 8 बजे रखी गई है I कार्यक्रम में मुख्य रूप से कारी अय्यूब,सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी,हाफिज शादाब मंजर, हाफिज अब्दुल गफार, मौलाना शम्स तबरेज़, मौलाना आबिद हुसैन, मौलाना गुलाम फारूक, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, मौलाना अब्दुल सलाम, सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान,प्रवक्ता मो. इसलाम, मौलाना मो. हुसैन,मौलाना शौकत अली, कारी शमशीर,हाफिज मो. कलीम, मौलाना अब्बास रिजवी, हाफिज मोजीब, मौलाना आफताब जेया, कारी व हाफिज मो. साबिर, हाफिज व कारी जावेद, मौलाना ओवेश रजा,मौलाना महमूदुल हसन,मौलाना मोबीन नाजिश, मौलाना समशाद, मुफ्ती सद्दाम हुसैन, मौलाना मनीर,हाफिज मोजीबुर्रहमान, मौलाना शैदा पलामवी,कारी अशरफुल्लाह, हाफिज मोजीब, हाफिज इम्तेयाज, मौलाना ताबे आलम,हाजी सईद कौसर,मौलाना गुफरान , मो. अशरफ सहित विभिन्न संगठन के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे I कार्यक्रम की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की गई एवं तहरीके बेदारी पर आधारित मौलाना मो. अशरफुल्लाह एवं मौलाना शेर मोहम्मद कादरी ने नात शरीफ पढ़कर लोगों को जागरूक करते हुए उत्साहित किया I उलेमाओं द्वारा सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ I मो. इसलाम - प्रवक्ता,7903259771 अकीलुर्रहमान- महासचिव, 9835130183 सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी रांची I
0 Comments