राँची: अंजुमन फोरोग ए उर्दू के तत्वावधान में दिनाँक 18 फरवरी 2023 दिन शनिवार को मेन रोड स्थित होटल सरताज में सुबह 11 बजे से 'डॉ कहकशां परवीन का तखलीकी शऊर' के विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। दो सत्रों में आयोजित सेमिनार के पहले सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की उपस्थित होंगी। जबकि डॉ कहकशां परवीन, डॉ सैय्यद अरशद असलम,खुर्शीद परवेज़ सिद्दीकी और अबरार अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पहले सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर अहमद सज्जाद करेंगें। संचालन डॉ मुर्शिद करेंगे। इस दौरान डॉ मोकम्मल हुसैन द्वारा लिखी गई किताब 'डॉ कहकशां परवीन फ़िक्री व फन्नी जहात' का विमोचन भी किया जाएगा। पहला सत्र 11 बजे से 12:30 बजे तक होगा। दूसरा सत्र दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चलेगा। दूसरे सत्र की अध्यक्षता डॉ अख्तर आज़ाद जमशेदपुर करेंगे। वहीं अनवर इमाम,अहमद रशीद,डॉ अनवरी बेगम एवं शाकिर तसनीम विशिष्ट अतिथि होंगे। संचालन सुहैल सईद करेंगे।
0 Comments