कांके के ओएना मदरसा में 23 फरवरी को होगा अजीमोशान जलसा दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कांफेंस

 


कांके के ओएना मदरसा में 23 फरवरी को होगा अजीमोशान जलसा दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कांफेंस का आयोजन 

हाफिज-ए-कुरान बनने वाले 20 तालिब ए इल्म  को दस्तार से नवाजा जाएगा

ओरमांझी- झारखंड के मशहूर व मारूफ मदरसा जामिया उस्मानिया ओएना कांके की पाक सरजमीन  में 23 फरवरी को अजीमोशान जसला दस्तारबंदी व तालीमी बेदारी कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। उक्त बातें जामिया उस्मानिया ओएना के नाजिम हजरत मौलाना मोजफ्फर हुसैन इरफानी ने पत्रकारों को प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी। वही उन्होंने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि मदरसा में पढ़ाई कर रहें 20 हुफ़्फ़ाज ए कराम का अजीम काफला तैयार किया गया है। जिनके सरों पर 23 फ़रवरी को बाद नमाज इशा दस्तार की ताज और तकमील ए तफज्जुल कुरान की सनद से नवाजा जाएगा।जलसा में मुल्क के मशाहीर उल्माए कराम व बुजुर्गाने दीन की तशरीफ आवरी हो रही है।साथ हीआसपास के उलेमा ए कराम तशरीफ लाएंगे।अजीमोशान जलसा दस्तारबंदी की अध्यक्षता मदरसा आलिया अरबिया पतरा टोली कांके के नाजिम हजरत मोलाना मोहम्मद अख्तर साहब  अल्मजाहिरी करेंगे।जलसा में मोकररीर ए खुशुशी खतीबे हिंदुस्तान हजरत मौलाना नकिबुल अमिन बरकी कासमी उड़ीसा कटक,व खतीबे जीशान हजरत मौलाना मुफ्ती ज़ाहिद हुसैन बड़बल उड़ीसा ,व हरदिल अजीज शायर ए हिंदुस्तान जनाब दिल खैर आबादी यूपी,ताली कुरान जनाब कारी सुहेब अहमद मदरसा आलिया पतरा टोली कांके व खिताब झारखण्ड के चिदह चीदहउल्माये कराम की सरपरस्ती में जलसा होगा।जलसा में औरतों का भी अलग से व्यस्था रखी गई है। वही मदरसा उस्मानिया के नाजिम मौलाना मुजफ्फर हुसैन इरफानी ने लोगों से गुजारिश की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जलसा में पहुंचे और जलसा से फायदा उठाएं।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image