रांची/ नगड़ी: एक दिवसीय तीसरा जलसा ए दस्तार बंदी व इसलाह मुआशरा(समाज सुधार) कांफ्रेंस का आयोजन एक मार्च 2023 को किया गया है। यह आयोजन मदरसा कासीमुल उलूम के मैदान नगड़ी में होगा। जिसकी अध्यक्षता हज़रत मौलाना मोहम्मद प्रिंसिपल मदरसा जामिया हुसैनिया कडरू करेंगे और संचालन मुजाहिद हसनैन हबीबी करेंगे। संरक्षक हजरत मौलाना अख्तर मजाहिरी। मुखातिथि हजरत मौलाना फरीदुद्दीन कासमी शैखुल हदीस दारुल उलूम देवबंद, हजरत मौलाना कौसर नदवी नाजिम जामिया लिलबनात लखनऊ, हजरत मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी, हजरत मौलाना मुफ्ती मारूफ राही, मद्दाहे रसूल कारी मुज्जम्मिल हयात सीतामढ़ी के साथ-साथ देश के अहम उलेमा शामिल हो रहे हैं। जिनके दस्ते मुबारक(हाथो से) से 24 खुशनसीब हुफ्फाजे कराम के सरों पर दस्तारे फजीलत(हाफिज की उपाधि) बांधी जाएगी। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत मदरसा के प्रिंसिपल हजरत मौलाना अबुउबैदा और अंजुमन इसलामिया नगड़ी देवरी रांची करेंगे। मौलाना अबुउबैदा ने कहा की जलसे की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस जलसे को लाइव टिलीकास्ट भी किया जायेगा। उन्होंने लोगों से शिरकत की अपील की है।
0 Comments