झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 30 यूनिट रक्तदान

 


झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 30 यूनिट रक्तदान



रांची: इदरिसिया स्कूल हिंदपीढ़ी रांची में रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन झारखंड इदरिसिया दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक मो सईद इदरीसी के निर्देशानुसार लगाया गया। शिविर में 30 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। आफताब आलम केंद्रीय अध्यक्ष झारखंड इदरीसी दर्जी फाउंडेशन, महासचिव अशरफ हुसैन, कोषाध्यक्ष खालिद उमर, पंचायत, खालिद उमर ने बताया कि इस शिविर का आयोजन झारखंड इदरिसिया दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा  किया गया है। रक्तदान शिविर में फाउंडेशन के युवाओं ने 30 यूनिट रक्तदान किया। आफताब आलम ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। 

उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। 

मौके पर आफताब आलम, अशरफ हुसैन, मोहम्मद उमर भाई, जमील अख्तर सोनू, खालिद उमर, मकसूद आलम, नौशाद आलम, मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद महबूब, मुजाहिद सर, तनवीर आलम, मो अनवर, मो शमीम, मो नसीम, मो कलीम, मो आफताब, मो परवेज आलम, मो नौशाद, अब्दुल रहमान, फारुख भाई, शमीम भाई, मो नौशाद, मोहम्मद जीशान, माजिद, मेराजुद्दीन, मनव्वर हुसैन, सभी इदरीसिया पंचायत के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image