मजलिस एवं वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रहित
महिलाओं की रही महत्वपूर्ण सहभागिता
विशेष संवाददातारांची। मेकाॅन की सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था मजलिस और वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन(वीबीडीए) के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मेकाॅन परिसर स्थित जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्तदान के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।
शिविर में 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें एक दर्जन महिला रक्तदाता शामिल थीं।
रक्तदान शिविर में रिम्स ब्लड बैंक की डॉ.कविता देवघरिया और उनकी टीम के सहयोगियों ने रक्तदाताओं से रक्त संग्रहित किया । शिविर के सफल संचालन में मजलिस संस्था के रुद्रनाथ साहा, अरुप चक्रवर्ती, गुलाब मोहम्मद चौधरी, किशोर चक्रवर्ती, अमिताभ दासगुप्ता, केएम रॉय, सोमेन किस्कू एवं वीबीडीए के सचिव तुषार कांति शीट, तरुण घोष, सुभाष चटर्जी, विवेक रॉय, सुकृत भट्टाचार्य सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments