फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी रांची ने 36 गरीब होनहार बच्चों को दी स्कॉलरशिप

 



फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी रांची ने 36 गरीब होनहार बच्चों को दी स्कॉलरशिप

GS 

फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी रांची ने राजधानी के 36 बच्चों की मदद की है. इस संस्था ने गरीब एवं होनहार 36 बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उनकी पढ़ाई का मार्ग प्रशस्त किया है. सोसाइटी की ओर से बताया गया है कि एडॉप्शन, स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम के पहले फेज में शुक्रवार को रांची स्थित एचएमके पब्लिक हाई स्कूल और पारामाउंट पब्लिक हाई स्कूल (मुजाहिदनगर, रांची) के बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया. बताया गया कि एचएमके पब्लिक हाई स्कूल के 16 और हिंदपीढ़ी के मुजाहिदनगर स्थित पारामाउंट पब्लिक हाई स्कूल के 20 विद्यार्थियों का चयन स्कॉलरशिप के लिए किया गया था. कहा कि इस स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम में शिक्षा को सम्मान देते हुए ऐसे छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ-साथ होनहार भी हैं. इन बच्चों की 100 फीसदी अटेंडेंस है. सोसाइटी की ओर से बताया गया कि आज स्कॉलरशिप के पहले चरण के तहत सभी चयनित विद्यार्थियों को एक-एक हजार रुपये दिये गये. कुल 36 हजार रुपये का चेक स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल के नाम पर दिया गया. सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य इम्तियाज अहमद ने बच्चों के अभिभावकों को मोटिवेट किया. कहा कि आप लोग अगर अपने बच्चों को स्कूल भेजने में लापरवाही बरतेंगे, तो यह उनके करियर के लिए नुकसानदेह होगा. जब आपका बच्चा स्कूल से गैर-हाजिर रहेगा, तो उसका पढ़ाई से मन उचटता चला जायेगा.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image