महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में मेकन स्पोर्ट्स ने मेजबान टीम चूट्टू को 5-0 गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
विजेता टीम शंकर उरांव को मैन ऑफ द सीरीज रोहित तिग्गा को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
मोहसीन आलम कांके- कांके प्रमुख के चुटु पंचायत स्थित रेन्डो पतरातू के महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मैच मंगलवार को मेजबान टीम झारखंड ज्योति क्लब चुटटू बनाम मेकन स्पोर्ट्स क्लब रांची के बीच खेला गया। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से मेकन स्पोर्ट्स क्लब रांची टीम विजेता रहा । मेकन स्पोर्ट कल्ब रांची की ओर से लक्ष्मीकांत , शंकर उरांव,रोहन ने एक एक गोल और रोहित ने दो गोल किए। और 2023 का चैंपियन बना । विजेता टीम को मुख्य अतिथि पंचायती राज विभाग एवं संसदीय कार्य झारखंड सरकार विभाग के मंत्री आलमगीर आलम व कांके प्रखंड प्रमुख सह आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सोमनाथ मुंडा ने संयुक्त रूप विजेता टीम को नगद 2.50 और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
और उपविजेता टीम झारखंड ज्योति क्लब चुट्टू को संजय कुमार महतो कांके पूर्वी जिला परिषद एवं मदन कुमार महतो नेवरी पंचायत समिति सदस्य संयुक्त रूप से 02 लाख नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शंकर उरांव मेकन स्पोर्ट्स क्लब रांची के खिलाड़ी को टीवीएस मोटरसाइकिल हयात अंसारी अंजुमन कमेटी के सचिव व इम्तियाज अंसारी नशीमुददीन अंसारी ने संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच व मैन आफ द मैच फाइनल का पुरस्कार रोहित तिग्गा मेकन स्पोर्ट्स क्लब रांची के खिलाड़ी को 32" LED TV मंगराज मिंज वो मुटरु लोहरा संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया। बेस्ट डिफेंडर का पुरस्कार मनजीत करमाली मेकन स्पोर्ट्स क्लब रांची के खिलाड़ी। बेस्ट मिडफील्डर का पुरस्कार उपेंद्र हजाम मेकन स्पोर्ट्स क्लब रांची के खिलाड़ी।बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बीपीएसएस दुबलिया के गोलकीपर राज उरांव को दिया गया। इमेजिंग टूर्नामेंट का पुरस्कार जूनियर मुन्ना झारखंड ज्योति क्लब चुट्टू के खिलाड़ी को दिया गया।
मैच से पहले पतरातू रिंग रोड चौक पर महाराजा मंदरा मुंडा जयंती पर महाराजा मंदरा मुंडा प्रतिमा पर विधि-विधान पूर्वक ग्राम के पाहन द्वारा पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में अगल-बगल गांव के पाहन पंइनभोरा कोटवार साथ साथ पूरे पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होकर महाराजा मंदरा मुंडा को याद किए गए। मैच शुरू होने से पहले महिला बटालियन जैप 10 के द्वारा बैंड प्रस्तुत किया गया था । इस टूर्नामेंट को कराने में मुख्य रूप से
मुख्य संरक्षक सोमनाथ मुंडा, अध्यक्ष संजय मुंडा, उपाध्यक्ष श्याम उरांव वो मुर्शीद अंसारी, सचिव अजय एक्का, सह- सचिव संजय उरांव, कोषाध्यक्ष प्रेम किशोर महतो, मीडिया प्रभारी संजीत सिंह मुंडा वो विनय मुंडा, प्रवक्ता नरेश कोडियार वो पंकज कच्छप , कार्यकर्ता प्रभारी बसंत कच्छप ,संरक्षक संजय कुमार महतो कांके पूर्वी जिला परिषद सदस्य, अजय बैठा कांके प्रखंड उप प्रमुख, देवचंद मुंडा पुलिस मेंस एसोसिएशन झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष, मदन कुमार महतो नेवरी पंचायत समिति सदस्य, हयात अंसारी अंजुमन कमेटी के सचिव इम्तियाज अंसारी नसीमुद्दीन अंसारी, मैदान प्रभारी भकतू उरांव, एव पूरे महाराजा मद्रा मुंडा समिति पंचायत चुट्टू ,पतरातू ,रैंडों कांके ,मंच का संचालन शिवधर रजवार ने किया।
0 Comments