गरीब किसान मध्यम वर्ग सहित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था वाला बजट :संजय कुमार जयसवाल

 


गरीब किसान मध्यम वर्ग सहित आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था वाला बजट :संजय कुमार जयसवाल

रांची: अंत्योदय के लिए समर्पित मोदी सरकार ने लोक लुभावन बजट  जनकल्याण वाला बजट पेश किया मोदी सरकार के बजट में बेहतर भारत के निर्माण के स्पष्ट इरादे हैं।  अपने पहले बजट में मोदी सरकार ने समृद्ध व समावेशी भारत की झलक पेश की है। इस बजट में उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए 7 लाख रुपये तक की आय वाले वर्ग को कर मुक्त कर उन्हे बड़ा राहत प्रदान किया है। बजट में परंपरा से लेकर आधुनिकता तक फोकस किया। यह बजट देश के विकास को गतिशील करेगा। रोजगार को बढ़ावा देगा। गरीब, किसान, मजदूर, महिला व युवाओं का सशक्तिकरण करेगा। सही अर्थों में ये आत्मनिर्भर अरबजट में कृषि स्वास्थ्य उद्योग आधारभूत संरचना सभी के लिए पर्याप्त प्रावधान किए गए हैं। बुजुर्गों और महिलाओं को बचत के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image