कारी असजद के नितृत्व में जमीअत उलेमा झारखंड की तीसरी टीम इजलास के लिए दिल्ली रवाना

 


कारी असजद के नितृत्व में जमीअत उलेमा झारखंड की तीसरी टीम इजलास के लिए दिल्ली रवाना



रांची: जमीअत उलेमा झारखंड की तीसरी टीम हजरत मौलाना कारी असजद उप सचिव जमीयत उलेमा झारखंड सह शिक्षक मदरसा हुसैनिया कडरू रांची  के नितृत्व में झारखंड की तीसरी टीम आज दिल्ली रवाना हुई। जमीयत उलेमा हिंद के 10, 11, 12 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली 34 वा इजलास में भाग लेने के लिए जमीयत झारखंड की तीसरी टीम आज रेल से दिल्ली रवाना हुई। 

कारी असजद, मौलाना अबुल वाजिद चतुर्वेदी, मौलाना मुनिरुद्दीन शमशी ने कहा की झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लोग जो जमीयत से जुड़े हैं वह इस इजलास में शामिल हो रहे हैं। वहीं कारी सोहेब अहमद, कारी एहसान, कारी रिज़वान, कारी अखल्द ने कहा की जमीयत के कार्यकर्ताओं में उत्साह भरी है। लोग जी जान से जमीयत के इजलास को कामियाब बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहें हैं।

 वहीं मौलाना अबुल कय्यूम, हाफिज तजम्मुल, मौलाना नुरुल हसन, कारी नूर आलम, कारी असद ने कहा की जमीयत उलेमा हिंद एक ऐसी तंजीम है जिसमे हमारे बुजुर्गो ने जंग आज़ादी में अहम भूमिका निभाई। 

इस टीम में कारी एहसान, मौलाना अब्दुल कय्यूम, कारी असजद, कारी सोहेब, कारी रिज़वान, कारी अख्लद, मौलाना अब्दुल वाजिद, मौलाना नुरुल हसन, मौलाना मुनिरुद्दीन, मो साजिद, मो हाशिम, कारी असद, कारी नूर आलम, मुजीब अली चंदवे, शाकिर अहमद देवरी नगड़ी आदि शामिल हैं। ज्ञात हो की झारखंड की पहली टीम मौलाना असगर मिस्बाही के साथ और दूसरी टीम मौलाना मिन्हाज सिमडेगा के नेतृत्व में दिल्ली पहुंच चुकी है।



Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image