पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने सहायक अभियंता को बिजली समस्या से सम्बंधित आवेदन दिया



पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम ने सहायक अभियंता को बिजली समस्या से सम्बंधित आवेदन दिया

आज दिनाँक 12 फरवरी को मारवाड़ी कॉलेज कैम्पस में ऊर्जा विभाग के तरफ से लोक अदालत सह ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में नया बिजली कनेक्शन अवैध कनेक्शन को वैध करने एवं बकाया बिजली भुगतान तथा बिजली की अन्य समस्याओं सहित निदान एवं समाधान करने हेतु आज कैम्प में आवेदन लिया गया इस कैम्प में वार्ड संख्या 22 के बिजली समस्या को वार्ड पार्षद नाजिया असलम के तरफ से पूर्व वार्ड पार्षद मो०असलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक अभियंता को बिजली समस्या से सम्बंधित आवेदन दिया और आग्रह किया कि उनके वार्ड के बिजली समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे, वार्ड 22 के अनेकों जगह पर बिजली पोल जर्जर स्थिति में है उसे बदलने की अनुरोध करते हुए कहा कि वार्ड स्तर में बिजली कैम्प लगाने एवं बिजली के वैध कनेक्शन के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है।

 इसलिए वार्ड 22 में हमलोग एक जगह को चिन्हित किया है वहाँ पर कैंप लगाने का प्रयास करे सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया कि आने वाले शनिवार 18 फरवरी को वार्ड संख्या 22 के अमन सोसाइटी के हॉल में बिजली कैम्प लगाया जाएगा जिसमे बिजली के सभी तरह का समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मोहम्मद असलम,नदीम इक़बाल, मो०एहसान, अब्दुल बारीक,विलियम टोप्पो, असरफ अली,मो०जावेद आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image