बजट में रोजगार सृजन की उपेक्षा- शशि भूषण राय

 


बजट में रोजगार सृजन की उपेक्षा- शशि भूषण राय

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय जी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की खुद के प्रचार प्रसार में व्यस्त मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर रखा है I 
रोजगार सृजन के साधन से ही अर्थव्यवस्था में सुधार संभव है। इस बजट में पूरी तरह से रोजगार सृजन के अवसरों को दरकिनार कर दिया गया है और हमारे युवा वर्ग के नौकरियों के लिए कुछ भी खास नहीं किया गया।
उन्होंने जोड़ा कि सरकार को मनरेगा जैसी महात्वाकांक्षी योजना  का  बजट बढ़ाना चाहिए एवं प्रयास करने चाहिए की देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। 
आज देश में आम जनता महंगाई के बोझ से परेशान है।कांग्रेस हमेशा जनता के  साथ खाड़ी है एवं मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेगी और प्रदेश  कांग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के नेतृत्व में हम इसे जनता के बीच ले जाएंगे I 
जिस तरह से हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भाजपा द्वारा प्रायोजित मंगाई के बारे में जनता से बात की , उससे केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से डर चुकी है और इनका झूठा विकास अब धीरे-धीरे जनता के सामने आ रहा है।
केंद्र सरकार को झारखंड की गठबंधन सरकार से कुछ सीखना चाहिए जिस तरह राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी एवं कांग्रेस विधायक दल नेता आदरणीय आलमगीर आलम जी और गठबंधन साथियों के नेतृत्व में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई और जन-कल्याणकारी योजना पर काम हो रहा है, राज्य की जनता में अपार हर्ष है । आने वाले समय में देश और राज्य के युवा केंद्र सरकार के बजट को पूरे तारीखें से नकारेगी   I

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image