प्रख्यात जनरल फिजिशियन डॉक्टर एम हसनैन की बेटी जीशु राज को जन्मदिन मनाया गया
रांची: राजधानी रांची के प्रख्यात जनरल फिजिशियन डॉ. एम हसनैन और शारिका परवीन की पुत्री जिशो राज के 14 वें जन्मदिन पर रांची के कांटा टोली स्थित होटल कोरल ग्रांड में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में साहित्यिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य संगठनों से जुड़े गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी ने डॉक्टर हसनैन की पुत्री जिशू राज को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत डॉक्टर एम हसनैन ने किया।
इस समारोह में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अकील उर रहमान, मरहबा ह्यूमन सोसाइटी के महासचिव सैयद निहाल अहमद, समाजसेवी एके रवि, कोमल, नुसरत, सादिया, इमाद अहमद, मुख्तार खान लालू भाई, पत्रकार आदिल राशिद, अमर कुमार रवि उर्फ बाबला, मो सद्दाम कोलकत्ता, मो इक़बाल, सैयद शमी अहमद, सैयद मो कौसर अहमद मयूर, अहमद अदनान, मो सज्जाद, मोहन कुमार, अल हीरा पब्लिक स्कूल की प्रिंसपल नौशाद परवीन, नुशरत परवीन, शम्मी, हसीना प्रवीण, अरीब अहमद, नगमा सद्दाम, मो मोख्तार लालू, मो सईम, मो इक़बाल, फिरदौस, वसीम अहमद, सैयद निशात और अन्य गणमान्य लोग थे।
0 Comments