झारखण्ड प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मनाया सदभावना सप्ताह
झारखण्ड प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के तत्वाधान में 18 फ़रवरी से 25 फ़रवरी तक देश भर में सदभावना सप्ताह प्रति वर्ष मनाया जाता है इस कर्म में झारखण्ड प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच दवारा भी राजधानी और विभिन्न ज़िलों में कार्यक्रम का आयोजन देश में सदभावना को जागृत करने के लिए किया जाता है मंच के सदभावना सप्ताह में मंच के कार्यकर्तों दवारा विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य रूप से मिल्क पार्टी ,गौ सेवा ,नमाज़ के बाद खुसूसी दुआ का आयोजन,आदि प्रमुख है इसके अलावा मुस्लिम समाज के बच्चों को शिक्षा की ओर लेन हेतु और मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट को वर्तमान शिक्षा पद्धति से जोड़ने हेतु मंच के कार्यकर्तों के दवारा प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में आज मंच के कार्यकर्ताओं के दवारा जमाया एजाज़ सैयदना मदरसा पुंदाग के बच्चों के मधय शिक्षा की भावना को जागृत करने हेतु मंच के प्रदेश सयोंजक हाजी एजाज़ के नेतृत्व एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मदरसा के बच्चों के मधय कॉपी ,पेंसिल,और फलों का वितरण किया गया ,उक्त कार्यक्रम को सम्बोदित करते हुए मंच के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सयोंजक प्रो अशफाक आलम ने मदरसा के बच्चों के मधय राष्ट्रभक्ति और शिक्षा की भावना जागृत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा के शिक्षा हर हाल में प्राप्त करना ज़रूरी है इसी के दवारा व्यक्ति और राष्ट्र का विकास संभव हो सकता है कार्यक्रम में बच्चो और उनके शिक्षक के मधय मंच के उद्देश्य को भी बताया गया के मंच का ये प्रयास है के आपसी भाईचारा बढे और कटटरता काम हो और भारत के सभी नागरिक सयुंक्त रूप से राष्ट्र निर्माण में सहयोगी हों ,मंच के कार्यकर्त्ता इसके अलावा भी 25 फ़रवरी तक विभिन कार्यक्रम का आयोजन करेंगे जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण तुलसी के पौधे का वितरण तथा राष्ट्र के उन्नति के लिए विशेष दुआ का एहतेमाम करेंगे आज के कार्यक्रम में प्रदेश सयोंजक हाजी एजाज के साथ प्रदेश सयोंजक अधिवक्ता तनवीर अब्बास प्रो अशफाक डॉ नाज़िश हसन ताबिश हुसैन कयामुद्दीन खान टीपू खान फरहाना खातून वारिस खान आदि मुख्य रूप से सम्मिलित थे
0 Comments