लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सह फेयरवेल आयोजित

 


लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सह फेयरवेल आयोजित

रांची। राजधानी के पुनदाग स्थित लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल में रविवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सह फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। 



इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि पुनदाग क्षेत्र से मैट्रिक पास करने वाले प्रथम ग्रामीण व स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा पायल के दादाजी केडी महतो ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। समारोह के विशिष्ट अतिथि दशम वर्ग की छात्रा आनिया की दादी हसीना खातून, सप्तम वर्ग के छात्र अनीश रंजन पांडे के दादा भुवनेश्वर पांडे, वर्ग छह के छात्र अर्श की दादी फिरदौस खातून व वर्ग पंचम की छात्रा अनुराधा के दादा जी गौरी शंकर विद्यार्थी ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों और दसवीं कक्षा के सत्र 22-23 के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 



समारोह का शुभारंभ हम्द व नात के साथ हुआ। 

छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। वहीं, छठे वर्ग के छात्र कार्तिक कुमार ने स्वागत भाषण देकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। 

लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल में पूरे वर्ष आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के  विजयी 62 प्रतिभागियों छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। 



 इस अवसर पर स्कूल के नर्सरी के छात्रों द्वारा भव्य ग्रुप डांस की प्रस्तुति की गई। वहीं, कक्षा एक से चतुर्थ तक के बच्चों द्वारा पंजाबी ग्रुप डांस, कक्षा 7 से दसवीं तक के छात्रों द्वारा हरियाणवी डांस और स्कूल की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नागपुरी डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

  समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन रानी तबस्सुम द्वारा किया गया। 

 विद्यालय के प्राचार्य मसूद  कच्छी ने स्वागत भाषण देते हुए स्कूल की गतिविधियों और उपलब्धियों की जानकारी दी।  



 इस अवसर पर स्कूल की निदेशक कहकशां मसूद, स्कूल की प्रभारी रानी तबस्सुम, सुशीला देवी, अमित कुमार दास, सिमरन, नेहा, नरगिस,सपना, शाइस्ता, सोमी अली, साजिदा, सोनी कुमारी, मिनाती बनर्जी, नैय्यर, मिस नेहा परवीन, स्वाति, चाहत, अकरम, खेल शिक्षक सोनू बड़ाइक, फरहीन ओम्मे मैडम सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image