तहरीके बेदारी का 13वां सभा (जलसा) सफलता पूर्वक सम्पन्न
दहेज और नशा दोनों इंसान को हैवानियत की राह दिखाता है - मौलाना मंजूर हसन बरकाती I
सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वावधान में थड़पखना स्थित मदरसा फैजाने मुस्तफा में तहरीके बेदारी का 13वां सभा मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी की अध्यक्षता एवं मदरसा फैजाने मुस्तफा के अध्यक्ष मो. नसीम, उपाध्यक्ष मो. अबरार, सचिव मो. मुश्ताक,सह सचिव मो. आमिर, कोषाध्यक्ष बिट्टू, वरिष्ट पत्रकार शफीक अंसारी सहित कमिटी के तमाम सदस्यों की निगरानी में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ I कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौलाना मंजूर हसन बरकाती ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि तिलक- दहेज, नशा, जुआ जैसी बुराईयां समाज के लिए अभिशाप बन गई हैं I नशा को सारे बुराईयों की मां बताते हुए श्री बरकाती ने कहा कि दहेज व नशा दोनों इंसान को हैवानियत की राह दिखाता है I श्री बरकाती ने अपने सम्बोधन में समाज के हर वर्ग से निडर होकर नशा व तिलक- दहेज के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने का आह्वान किया I मौलाना गुलाम फारूक ने अपने सम्बोधन मेंतहरीके बेदारी के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए निकाह को सरल एवं आसान बनाने तथा बिना तिलक- दहेज के शादी रचाए जाने की बात कही I मौलाना डा. वारिस जमाल ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आधी रोटी खाकर भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं अच्छा संस्कार दें ताकि शिक्षा के दीप से समाज को रौशन किया जा सके I अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी ने समाज के हर वर्ग से अच्छे राह पर चलने एवं बुराईयों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने की बात कही I कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदरसा फैजाने मुस्तफा के मौलाना मो. शमीम, मौलाना अशफाक आलम, हाफिज हेशामुद्दीन, हाफिज शादाब मंजर, हाफिज अब्दुल गफार,कारी अय्यूब, मौलाना शम्स तबरेज़, मौलाना आबिद हुसैन, मौलाना गुलाम फारूक, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, मौलाना अब्दुल सलाम, मौलाना आबिद, सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव
अकीलुर्रहमान,प्रवक्ता मो. इसलाम, मौलाना मो. हुसैन,मौलाना शौकत अली, कारी मोजीबुर्रहमान,हाफिज मो. कलीम, मौलाना मसूद फरीदी (शहर काजी), मौलाना राशिदुल कादरी, मौलाना शौकत अली,मौलाना आफताब जेया, कारी व हाफिज मो. साबिर, हाफिज व कारी जावेद, मौलाना अवेश रजा फैजी,मौलाना मोबीन नाजिश, मौलाना समशाद, मुफ्ती सद्दाम, हाफिज मोजीब,मौलाना नसरुल्लाह कादरी,मौलाना शैदा पलामवी, मौलाना ताबे आलम ,मौलाना गुफरान सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे I कार्यक्रम की शुरूआत हाफिज हेशामुद्दीन द्वारा तेलावते कलाम पाक से की गई एवं तहरीके बेदारी पर आधारित मौलाना शौकत अली, मौलाना शादाब मंजर, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी एवं मौलाना नसरुल्लाह कादरी ने नात शरीफ पढ़कर लोगों को जागरूक करते हुए उत्साहित किया I कार्यक्रम का संचालन मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी ने किया I हाफिज व कारी जावेद द्वारा सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ I उक्त आशय की जानकारी सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के प्रवक्ता मो. इसलाम एवं महासचिव अकीलुर्रहमान ने संयुक्त रूप से दी I
मो. इसलाम - प्रवक्ता,7903259771अकीलुर्रहमान- महासचिव, 9835130183
सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी रांची I
0 Comments