विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत: डॉ. तलहा
न्यू विजन स्कूल में कल्चरल प्रोग्राम एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
रांची। राजधानी के कांके प्तराटोली स्थित न्यू विजन स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी एव कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 7 तक के बच्चों ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत कला प्रदर्शित कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग,सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण, कंसटर्क्शन, पार्किंग जोन, सड़क सुरक्षा, स्मार्ट सिटी, जल, जंगल, जमीन से संबंधित दृश्य, विभिन्न प्रकार के पौधों और जलस्रोतों से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्कूल के निदेशक परख्यात इस्लामिक स्कॉलर मौलाना डॉक्टर तलहा नदवी ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। निदेशक ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। स्कूल की प्राचार्या सालेहा कादरी ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने में इस प्रकार के आयोजन सहायक होते हैं।
बच्चों के कौशल विकास के उद्देश्य से साइंस एग्जिबिशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। स्कूल टीम के अलावा अभिभावक और आसपास के लगभग 500 लोगों ने बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हुए। वाइस प्रिंसिपल सबा ज्या खान ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभ्य, सुसंस्कृत, स्वस्थ और समृद्ध समाज के लिए शिक्षा अत्यंत जरूरी है।
आयोजन को सफल बनाने में न्यू विजन स्कूल के डायरेक्टर मौलाना डॉक्टर तलहा नदवी, प्राचार्या सालेहा कादरी, उप प्राचार्या सबा ज्या खान, शिक्षिका फिज़ा कौसर, सालेहा परवीन, रौशनी परवीन, आफरीना खातून, मायरा खान, निशा परवीन, शिक्षक मो इमरान, मो मोदस्सिर अहमद, मौलाना नुरुल्लाह कासमी, मौलाना मोदस्सिर नदवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments