मदरसा मजहरुल उलूम इरबा के एक खुशनसीब तालीबे इल्म ने मुकम्मल कुरान एक मजलिस में सुनाया।
मदरसा मजहरुल उलूम इरबा जो की शहर रांची का मशहूर एदारा है जो 43 साल से मिल्लत इस्लामिया के लिए खिदमत अंजाम दे रहा है और इस ने हजारों हाफिज और आलिम पैदा किया जिनके इल्म की रोशनी से आज सिर्फ इरबा ही नहीं बल्कि आस पास के लोग भी फायदा उठा रहे हैं । मदरसा के नाजिम मुफ्ती इमरान नदवी और मुफ्ती वासी उर रहमान नदवी रहमानी नाजिम तालिमात की निगरानी और तमाम उस्ताज की मेहनत से आज मदरसा के एक हुनाहार तालिब इल्म मोहम्मद फारूकी ने एक ही मजलिस में पूरा कुरान सुनाया जो के पूर्व नाजिम जनाब करी आमालुद्दीन नक्शबंदी के साहब जादे हैं इस मौका पर तमाम लोगों ने इस हुनहर तालिब इल्म के उस्ताद जनाब करी जान मोहम्मद कफलैत्वी साहब को मुबारकबाद पेश किया और उनकी खिदमत को सराहा। इंशा अल्ला मदरसा के जानिब से कल इतवार 26 फरवरी 2023 इनाम से भी नवाजा जाएगा । याद रहे की कल बरोज़ इतवार 26 फरवरी 2023 को और 5 तालिब इल्म का हिफ्ज मुकम्मल होना हे ।इस मौका पर दुवाइया मजलिस का भी ओहतेमाम किया जाएगा इंशा अल्लाह।
0 Comments