डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता और चुनौतियां विषयक सेमिनार में बोले विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो,पत्रकार कल्याण कोष के गठन की करेंगे पहल

 


भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ और झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन का संयुक्त सम्मेलन आयोजित

 डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता और चुनौतियां विषयक सेमिनार में बोले विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो,पत्रकार कल्याण कोष के गठन की करेंगे पहल

प्रमुख संवाददाता
रांची। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि पत्रकारों की पीड़ा के प्रति भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।  पत्रकारों के सहयोग के बिना जनप्रतिनिधि भी प्रस्फुटित नहीं हो सकते हैं। पत्रकार समाज की हर बुराई-अच्छाई को  उभारने की कला में निपुण होते हैं। श्री महतो मंगलवार को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ और झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पुराने विधानसभा परिसर स्थित सभागार में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि पत्रकारों के प्रति सिर्फ सहानुभूति और संवेदना से काम नहीं बनेगा, उन्हें विपत्ति के समय सहयोग राशि भी प्रदान करने की दिशा में यथोचित कदम उठाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का जीवन काफी चुनौतीपूर्ण होता है। कई बार खबरों के सिलसिले में  प्रभावशाली लोगों का भी कोपभाजन पत्रकारों को बनना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अपने घर परिवार और भविष्य से बेपरवाह पत्रकार सामाजिक नव निर्माण की दिशा में पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हैं, ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा का भी जिम्मा सरकार का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में काफी तेजी से परिवर्तन हुआ है। मीडिया के क्षेत्र में भी यह परिवर्तन आया है। पहले रेडियो, अखबार और टीवी के माध्यम से लोग समाचार प्राप्त किया करते थे, अब अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सूचनाएं प्राप्त हो जाती है, लेकिन अभी भी अखबार में समाचारों के छपने की विश्वसनीयता बरकरार है ।  उन्होंने कहा कि समाज के सामने सही सूचनाएं संप्रेषित करने वाला ही सही मायने में पत्रकार है। 



 वहीं, समारोह के विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने वर्तमान युग में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप के संदर्भ में कहा कि समय के साथ साथ बदलाव होना चाहिए, लेकिन  पत्रकारिता धर्म का निर्वहन भी किया जाना जरूरी है। 
सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक सरयु राय ने कहा कि लोकतंत्र के सशक्त चौथे स्तंभ की विश्वसनीयता बरकरार रहे, इस दिशा में पत्रकारों को सतत प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय पत्रकारों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण थी। समाज के नवनिर्माण के प्रति जो जिम्मेवारी पत्रकारों की रही है, सही चीजों के सामने लाने की दिशा में उनका योगदान रहा है, इसे भुलाया नहीं जा सकता। उत्तरदायित्व के एवज में  अधिकतर पत्रकारों को प्राप्ति नगण्य है, कई पत्रकार बदहाली की जिंदगी जीने को भी विवश होते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना भी सरकार का दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को संवेदनशील होने की आवश्यकता है। मीडिया का विकसित स्वरूप आता रहेगा, डिजिटल मीडिया अखबार का विकल्प नहीं हो सकता। 
 समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारिता का स्वरूप भी बदला है, लेकिन खबरों की विश्वसनीयता के प्रति पत्रकारों की अपनी भूमिका होती है। इसे बखूबी निभाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शब्दों की अभिव्यक्ति पर भी नियंत्रण रखना जरूरी है। जो चुनौतियां पहले थी, वह आज भी बरकरार है, ऐसे में विश्वसनीयता बनाए रखना और सही सूचनाएं देना पत्रकारों का कर्तव्य बनता है। 
 सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं। बदलते समय के अनुरूप डिजिटल मीडिया का भी महत्व बढ़ा है, ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। 
बीएसपी एस के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने सम्मेलन में आए सभी पत्रकारों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की एकजुटता जरूरी है। विपरीत परिस्थितियों में पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। ऐसे में सरकार से भी अपेक्षा की जाती है कि पत्रकारों को समुचित सम्मान देते हुए उनकी सुरक्षा और उनके भविष्य के प्रति संवेदनशील हों । 
एक दिवसीय सम्मेलन में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों के पत्रकार काफी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image