पिठोरिया सत कनादू में अंजुमन कमेटी का चुनाव संपन्न

 


पिठोरिया सत कनादू में अंजुमन कमेटी का चुनाव संपन्न



आज दिनांक 05/02/2023 दिन रविवार को इस्लाहुल मुसले मीन अंजुमन कमिटी सद कनादू में सदर, सेक्रेटरी व खजांची का चुनाव मो० इसराइल अंसारी की अध्यक्षता में संमपन हुआ। जिसमें सदर सउद आलम को 108 बोट, रसीद अंसारी को -103 वोट, कलीम अंसारी को 55 बोट मिला जबकि सेक्रेटरी तफजुल असारी को -196 वोट हारुन रसीद को 69 वोट मिला जबकि
खजांची पद में हाजी असलम को 176 वोट मनोवर असारी को - 93 वोट मिला मतदान, कराने में मुख्य रूप से मो0 इसराइल अंसारी, अयुब अंसारी मोजीबुल अंसारी, जमाहिर अली, अब्दुल रउफ , इसतीयाक अहमद, मनौवर अंसारी डा0 आलम अब्दुल रहीम,  अजहर मुखीया, बसीरूल हक, मो वैश आलम, नइम,मुस्तकीम, मुसलिम अंसारी का मुखय योगदान रहा इसकी जानकारी  अंजुमन कमिटी सत कनादू के मो० वैश आलम ने दिया।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image