तहरीक ए बेदारी का दसवां सभा (जलसा) सफलता पूर्वक सम्पन्न
अभिभावक अपने बच्चे एवं बच्चियों पर कड़ी निगाह रखें - मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी
रांची:- एदार ए शरीया झारखंड की सरप्रसती व सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वावधान में कुरैशी मुहल्ला के मस्जिदे रजा में तहरीके बेदारी की 10 वां सभा मौलाना मो. अब्बास की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई I कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए मौलाना गुलाम फारूक ने सभा में उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चे एवं बच्चियों पर कड़ी निगरानी रखने का आह्वान किया एवं शादी विवाह को सरल बनाने की बात कही I मौलाना अब्दुस्सलाम , मौलाना शम्स तबरेज़ नेअपने सम्बोधन में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं संस्कार पर बल देते हुए कहा माता -पिता की तरबीयत (संस्कार ) जहां दुनिया की आग से बचाती है वहीं उलेमा एवं शिक्षक की तालीम आखेरत की आग से बचाती है एवं मानव जीवन को संवारता एवं निखारता है अतः घर- घर में तालीम व तरबीयत जरुरी है I मौलाना आबिद हुसैन ने नशा व तिलक दहेज को समाज में कोरोना व कैन्सर से ज्यादा हानिकारक बताते हुए हर समाज से इसे दूर करने की बात कही एवं नबी के सुन्नत पर अमल करते हुए शादी- विवाह को बिना दहेज के सरल एवं आसान करने का आह्वान कियाI सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त सभा में युवाओं एवं अभिभावकों से बिना तिलक- दहेज के विवाह करने एवं नशामुक्त समाज बनाने के साथ साथ समाज में फैल रहे हर बुराईयों को रोकने की शपथ भी दिलाई गईI कार्यक्रम का संचालन करते हुए सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी ने समाज में फैल रही बुराईयों को हर संभव आपसी एकता एवं भाईचारे के साथ रोकने का आह्वान किया I कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज शादाब मंजर द्वारा तिलावते कलाम पाक से की गई I मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, हाफिज मो. गुफरानगुफरान एवं मौलाना मोबीन नाजिश ने नात शरीफ से सभा(जलसा) में उपस्थित लोगों में नई जोश एवं उर्जा पैदा करने का काम किया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से कारी अय्यूब, मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी, मौलाना एजाज़ हुसैन मिसबाही, मौलाना मंजूर बरकाती, मौलाना हाशिम कमाल, मौलाना मसूद फरीदी(शहर काजी),मौलाना अब्दुस्सलाम, मौलाना गुलाम फारूक, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, मौलाना मो. अब्बास,सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान , प्रवक्ता मो. इसलाम, मौलाना शमसाद,मौलाना नेजामुद्दीन, मुफ्ती आकिब जावेद, हाफिज मोबारक, हाफिज नसरुल्लाह फैजी, हाफिज मोजीबुर्रहमान, मौलाना नूर मोहम्मद, हाफिज एनाम रजा, मौलाना अब्दुल मोबीन नाजिश, सहित मो. फिरोज कुरैशी, शादाब कुरैशी, तय्यब अंसारी, पप्पू कुरैशी, हाजी गुड्डू, मो. रेयाज, उमर फारूक, गुड्डू भाई, अख्तर रांचवी, सरवर रजा,मो. इश्तेयाक, मो. तौहीद, आफताब आलम,मोख्तार कुरैशी, शौकत भाई, आलम भाई सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे I उलेमाओं द्वारा राज्य एवं मुल्क की सलामती के साथ साथ तहरीके बेदारी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नशा मुक्त समाज एवं तिलक दहेज प्रथा सहित तमाम बुराईयों को समाप्त करने हेतु सामूहिक रूप से दुआ के बाद कार्यक्रम के समाप्ति की गई I उक्त आशय की जानकारी सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के प्रवक्ता मो. इसलाम एवं महासचिव अकीलुर्रहमान ने संयुक्त रूप से दी I
मो. इसलाम - प्रवक्ता,7903259771
अकीलुर्रहमान- महासचिव, 9835130183
सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी रांची I
0 Comments