आज का मैच राइजींग फुटबॉल क्लब हजारीबाग एवं अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्टस फाउण्डेशन इरबा के बीच खेला गया
स्व० अब्दुर्रज्जाक अंसारी का 106 वीं जन्म दिवस पर फुटबॉल टूर्नामेंट, 2023 का आयोजन
रांची: अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन, इरबा, राँची के द्वारा ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) से निबंधित ऑल इण्डिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट, 2023 का आयोजन अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड इरबा, राँची में दिनांक 30.01.2023 से 12.02.2023 तक किया जा रहा है जिसका ग्रुप बी का पहला मैच आज दिनांक 04.02.2023 को अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड, इरबा, राँची में खेला गया मैच देखने के लिए मैदान में काफी संख्या में स्थानीय फुटबॉल प्रेमी एवं दूर-दराज से दर्शक आये हुए थे आज का मैच राइजींग फुटबॉल क्लब, हजारीबाग, झारखण्ड एवं अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्टस फाउण्डेशन, इरबा. राँची, झारखण्ड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों द्वारा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया।
मैच की पहली पारी तक दोनों ही टीम गोल करने में असफल रही। मैच की दूसरी पारी में राइजींग फुटबॉल क्लब, हजारीबाग की टीम ने एक गोलकर अपने टीम को जीत दिलाई। मैच में शानदार प्रर्दशन करते हुए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी, प्रोत्साहन राशि एवं टी शर्ट, जर्सी न0-9 रौशन ने हासिल किया। दिनांक 05.02.2023 का मैच जे० एस० एस० पी० एस० राँची. झारखण्ड एवं स्पोर्टींग क्लब, चक्रधरपुर, झारखण्ड के बीच ठीक 200 बजे दोपहर से खेला जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन, इरबा, राँची के अध्यक्ष श्री अनवार अहमद अंसारी, श्री मुश्ताक आलम, अध्यक्ष, राँची जिला झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, श्री सईद अहमद अंसारी, श्री अश्विनी शर्मा, श्री समनुर मन्सूरी, श्री जमील अख्तर, श्री आफताब आलम, श्री जावेद अख्तर, श्री फिरोज अहमद अंसारी, श्री फहीम अखतर, आदि व्यक्ति उपस्थित थे।
0 Comments