बड़ी कार्रवाई : रांची में कई जगह छापा, भारी मात्रा में नकली फिनाइल- कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जब्त

 



बड़ी कार्रवाई : रांची में कई जगह छापा, भारी मात्रा में नकली फिनाइल- कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जब्त

Ranchi : खाद्य पदार्थों में मिलावट कर बनाए गए नकली सामानों के बाद मिलावटखोर अब नकली कॉस्मेटिक सामान बना रहे हैं. बड़े शहरों की तर्ज पर रांची के मोहल्लों में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाया जा रहा है. राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय को जब इस बात की सूचना मिली, तब 15 ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 5 टीम का गठन कर बड़ी कार्रवाई की गई है. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान नकली फिनाइल, हैंड वाश, परफ्यूम रंगोली हीना, सिंदूर, हेयर कंडीशनर, उबटन, मुल्तानी मिट्टी और हेयर कलर पाउडर जब्त किया गया है. इसके अलावा रॉ मैटेरियल, पंचिंग मशीन, कैश मेमो, फिनाइल की खाली बोतल व अन्य सामान जब्त किए गए हैं. सभी सामानों को सदर अस्पताल स्थित ड्रग डिपार्टमेंट के कार्यालय में लाया गया है.लोअर चुटिया के जिओन यहोवा फार्मा इंडस्ट्रीज में 3 सदस्य टीम ने छापेमारी करते हुए ब्लैक डिसइनफेक्टेंट, टॉयलेट क्लीनर, लेबल, रॉ मैटेरियल, वजन करने वाली मशीन, कार्टून व पंचिंग मशीन समेत कई अन्य सामान जब्त किए हैं.वहीं बीआईटी मेसरा के पास प्रगति उद्योग में छापेमारी के दौरान ब्लैक एंड वाइट डिसइनफेक्टेंट, लेबल, रॉ मैटेरियल, 1 लीटर और 5 लीटर की खाली बोतल व ब्लैक फिनाइल जब्त किया गया है.


 छापेमारी के दौरान प्रगति उद्योग के अशोक कुमार वहां मौजूद थे. वहीं हरमू हाउसिंग कॉलोनी के पांच कमरे वाले शुभम सास्वत मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड में खाली बोतल, जार, लेबल के साथ नकली हैंड वास और परफ्यूम जब्त किया है. अपर बाजार के जोगीराम मार्केट में किरण केमिकल प्रोडक्ट एंड किरण इंटरप्राइजेज में हैंड वाश, ग्लिसरीन (30 ग्राम, 60 ग्राम और 120 ग्राम) के अलावा रंगोली हीना, थिनर, फेस पैक, हेयर कंडीशनर, उबटन, मुल्तानी मिट्टी और हेयर कलर पाउडर जब्त किए गए हैं. किरण केमिकल एंड प्रोडक्ट के संचालक संदीप अग्रवाल व किरण इंटरप्राइजेज के संचालक राजीव अग्रवाल हैं. वहीं रातू झिरी के शांता नगर में मीना केमिकल्स में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में सिंदूर के पैकेट ( 5 ग्राम, 10 ग्राम व 25 ग्राम), लेबल और बोरी में रखा हुआ 100 किलो रंग जब्त किया गया है. ड्रग डायरेक्टर ऋतु सहाय ने कहा कि मिलावटखोरों को पकड़ने के लिए बहुत दिनों से सघन प्रयास किया जा रहा था. प्राप्त सूचना के अनुसार, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी सामान जब्त किए गए हैं. किसी के पास मैन्युफैक्चरिंग का लाइसेंस नहीं है.

हाइड्रोक्लोरिक एसिड जैसे सामान भी जब्त किए गए हैं. साथ ही नुकसानदेह सामानों से कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे, जो मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है. बनाए गए समानों पर कंपनी द्वारा सिर्फ रांची लिखकर बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था.
ऋतु सहाय डायरेक्टर ड्रग, अरुण कुमार ज्वाइंट डायरेक्टर ड्रग, सुमंत कुमार तिवारी डिप्टी डायरेक्टर के अलावा स्टेट ड्रग कंट्रोल डायरेक्टरेट के 15 ड्रग इंस्पेक्टर ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image