आज दिनांक 3 जनवरी 2023 को अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फंडेशन इरबा की ओर से इरबा मैदान में चल रहे ऑल इंडिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी रनिंग गोल्ड कप का ग्रुप ए का को चौथा मुकाबला शुक्रवार को फुटबॉल टीम हुलहुंडू और टाटा अकैडमी जमशेदपुर के बीच खेला गया इस मैच में हुलहुंडू ने जमशेदपुर को ट्रायबेकर में 4 _ 1 के मुकाबले से हराया। 90 मिनट के इस मैच में दोनों टीमें बेहद आकर्षक खेल का प्रदर्शन किया और लगातार गोल करने की कोशिश की गई परंतु दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रही।दर्शको के खचाखच उपस्थिति में क्वार्टर फाइनल के इस मैच में रेफरी फरीद खान द्वारा कड़े रुख से खिलाड़ी संयमित होकर खेल रहे थे।
मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले गोलकीपर हुलहुंडू के जीवन को मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी नगद ₹2000 और गंजी से नवाजा गया। मैच में कमेंट्री विश्वजीत पात्रा ने किया आज के इस मैच में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय नाथ शाहदेव मेदांता अस्पताल के वरीय सलाहकार सईद अहमद अंसारी स्पोर्ट्स फाउंडेशन रांची के अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी हाजी इकबाल अंसारी नसीम अहमद फिरोज अहमद अंसारी जमील अख्तर आफताब आलम मुज्तबा अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।
0 Comments