नवनियुक्त डीजीपी से मिले झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल
आज दिनांक-15/02/23 को झारखंड पुलिस एसोसिएशन के *प्रांतीय* *अध्यक्ष* *श्री* *योगेंद्र* *सिंह* *के* *नेतृत्व* में नवनियुक्त *डीजीपी* महोदय, श्री *अजय* *कुमार* *सिंह* से शिष्टाचार पर मुलाकात किया गया और बधाइयाँ दिया गया और सदस्यों के समस्या के संबंधी उनको अवगत कराया गया वह बोले कि जो बचा हुआ काम है वह पूरा होगा। इस मौके पर *प्रांतीय वरीय* *उपाध्यक्ष* *श्री* *अखिलेश्वर* *पांडे* *प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष* *अरविंद* *यादव* ,*महामंत्री* *श्री* *अक्षय* *राम* , *प्रांतीय* *वरीय* *सयुंक्त* *सचिव* *मो०महताब* * *संयुक्त* *सचिव* *रंजन* *सिंह* *प्रांतीय* *संगठन* *सचिव* *अंजनी* *कुमार* एवं केंद्रीय सदस्य श्री *नीरज* और *ललन* जी मौजूद थे।
*मो महताब आलम** *प्रांतीय वरीय संयुक्त सचिव* *झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय राँची*।
0 Comments