एक दर्जन परीक्षाएं रद्द

 


JSSC ने रद्द की एक दर्जन परीक्षाएं, देखें लिस्ट

Ranchi: झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एक दर्जन प्रतियोगी परीक्षाओं के विज्ञापन को रद्द कर दिया है. इस संबंध में उसने बुधवार को सूचना जारी की है. रद्द करने का आधार 16 दिसंबर 2022 को झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा जारी आदेश को बताया है. सूचना के मुताबिक उच्च न्यायालय में रमेश हांसदा एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य की याचिका को कारण बताया गया है.  JSSC के मुताबिक जिन विज्ञापनों को रद्द किया जा रहा है उनका नये सिरे से विज्ञापन जारी किया जायेगा.



– झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियागिता परीक्षा – 2021

-झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा- 2022

-झारखण्ड सचिवालय आशुलिपिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022

-झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियागिता परीक्षा-2021

-झारखण्ड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2022

-झारखण्ड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण

-अधिकारी (आई.टी.आई. इन्सट्रक्टर) प्रतियोगिता परीक्षा- 2022

-झारखण्ड इण्टरमीडिएट स्तर (कम्प्यूटर ज्ञान एवं कम्प्यूटर में हिन्दी

-टंकण अहर्ता धारक पद हे संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022

-झारखण्ड नगरपालिका सेवा सम्वगं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022

-झारखण्ड तकनीकी, विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्तप्रतियोगिता परीक्षा 2022

-झारखण्ड मेट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2022

-स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 2022


Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image