रांची: जमीअत उलेमा झारखंड की टीम हजरत मौलाना इसरार उल हक मजाहिरी और हजरत मौलाना डॉ असगर मिस्बाही के नेतृत्व में टीम दिल्ली रवाना। जमीयत उलेमा हिंद के10,11, 12 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली 34वीं इजलास में भाग लेने के लिए जमीयत झारखंड की टीम आज रेल से दिल्ली के लिए रवाना हुए। मौलाना इसरार उल हक़ मजाहिरी ने कहा कि जमीयत के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और इसके लिए सभी कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इजलास को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं मौलाना डॉक्टर असगर मिस्बाही ने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद ने हमेशा देश में एकता और सद्भाव बनाए रखने, संविधान की रक्षा करने और देश में आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए काम किया है. देश की स्वतंत्रता और विकास में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 10, 11 और 12 फरवरी को होने वाली तीन दिवसीय इजलास में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। 9 फरवरी को रांची से एक और टीम दिल्ली रवाना होगी। जिसमे जमीयत के उपाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद, मौलाना अहमद, मौलाना नेमतुल्लाह, कारी सोहेब अहमद, मौलाना अब्दुलवाजिद चतुर्वेदी, कारी असजद, मौलाना अब्दुल कय्यूम बलसोकरा, कारी असद, कारी एहसान, कारी रिज़वान, मौलाना नुरुल हसन, हाजी जहीर, मुफ्ती अब्दुल रहमान, मौलाना अब्दुल अज़ीज़, मौलाना रिज़वान, हाफिज जलाल, मौलाना ओसामा आदि हैं। इसमें कुछ लोग दिल्ली पहुंच गए है तो कुछ सफर में हैं।
0 Comments