खादगढ़ा स्थित बस स्टैंड से सानिया बस जो कोलकाता टू रांची के लिए चलेगी आज पूर्व पार्षद मो असलम के द्वारा फीता काटकर रवाना किया गया। खादगढ़ा स्थित बस स्टैंड से सानिया बस जो कोलकाता टू रांची के लिए चलेगी आज इसका विधिवत रूप से खादगढ़ा पूर्व पार्षद सह जेएमसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद असलम के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन (रवाना)किया गया यह बस रोज प्रत्येक दिन(रात्रिकालीन) रांची से कोलकाता के लिए यात्रियों को लेकर जाएगी इस बस में सभी तरह के आधुनिक सेवा से सुसज्जित है यात्रियों के लिए मुहैया कराई गई है।
पूरी तरह वातानुकूलित है वन बाय टू सीट के साथ स्लीपर की सुविधा इस बस में मौजूद है बस के मालिक मोहम्मद इरफान एवं एजेंट मोहम्मद राजू ने बताया कि यात्रियों की सुविधा अनुसार इस बस में सभी सुविधा के साथ किराया में भी ध्यान रखा गया है अन्य बसों की तुलना में इस बस की किराया कम है किसी प्रकार की असुविधा होने पर यात्री खादगढ़ा में स्थित टिकट बुकिंग काउंटर से संपर्क स्थापित कर असुविधा के लिए शिकायत कर सकते हैं उनके शिकायत पर अति शीघ्र कार्यवाही की जाएगी इस मौके पर इरफान खान मोहम्मद अकबर फिरोज अख्तर दीपू गाड़ी मोहम्मद अशरफ रियाज पम्पम भाई,मोहम्मद रुस्तम,जलेसर नागेंद्र सहित खादगढ़ा स्टैंड के सैकड़ों एजेंट एवं ड्राइवर उपस्थित थे
0 Comments