नव विकास जागृति संस्था ने मेसरा पंचायत के पंचौली में रक्तदान शिविर लगाया

 



नव विकास जागृति संस्था ने मेसरा पंचायत के पंचौली में रक्तदान शिविर लगाया

 शिविर में हंसी खुशी 42 लोंगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया

रक्तदान अनजान के साथ एक अटूट संबंध को जोड़ता है:लीलावती महतो

कांके- नव विकास जागृति संस्था के द्वारा संस्था की सचिव लीलावती महतो के नेतृत्व में मेसरा स्थित पंचौली ग्राम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर में बीआईटी मेसरा के विद्यार्थी समेत आसपास के लोगो ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया, जिसमे कुल 42 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित नव विकास जागृति संस्था की सचिव लीलावती महतो ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान अनजान के साथ एक अटूट संबंध को जोड़ता है। स्वैच्छिक रूप से किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद को दिया जाता है, वह जरूरतमंद भले ही आपके लिए अनजान हो किंतु आपके द्वारा किया गया रक्तदान, उस अनजान के लिए जीवनदान है। रक्तदान महादान है। सभी युवाओं को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। ताकि जरूरतमंदों को आसानी से उपलब्ध हो सके।


 शिविर का आयोजन रांची स्थित सदर अस्पताल रक्त अधिकोष के लिए किया गया। शिविर में पहुंच कर थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य संजय महतो, बीआईटी मेसरा के प्रोफेसर डॉ विशाल शाह, मुखिया कुशल मुंडा, पंचायत समिति सदस्य कलेश्वर महतो ने संस्था के प्रयासों को सराहा एवं रक्तदान करने वालों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया । शिविर को सफल बनाने में संस्था के विवेक आनंद,संजीत सिंह, अरविंद साहू, कालीचरण महतो, रंजन, सन्नो भारती, रानी देवी, छोटेलाल महतो, विशाल सिंह, मीरा देवी, दशरथ, संजय सिंह, पुष्पा देवी, संजय सिंह समेत बीआईटी मेसरा के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा।



रक्तदान करने वालों का नाम - साहिल कुमार, विशेष, सिद्धार्थ कुमार, शान्तनु, विशाल, अमन पांडे, महर्षि, प्रांजल, निशान्त, आशिश रंजन, राहुल, अशुतोश, अंकित,अनुराग, जसकिर्त सिंह, आशिश, अक्छ्त कुमार, हर्ष राजा,आर्या समिक ,अमन ,आदर्श ,अपुर्व, आदित्य, राजकुमार,अंकित कुमार भैया, हर्श रंजन, प्रियान्शु, आर्यन पाठक, हर्षित सिंह, सम्बित, शोएब अख्तर, शाहिल मिश्रा ,

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image