मौलाना मिन्हाज के नितृत्व में जमीअत उलेमा झारखंड की दूसरी टीम इजलास के लिए दिल्ली पहुंची
रांची: जमीअत उलेमा झारखंड की दूसरी टीम हजरत मौलाना मिन्हाज उद्दीन उपाध्यक्ष जमीयत उलेमा झारखंड सह अध्यक्ष जमीयत उलेमा जिला सिमडेगा सह अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया जिला सिमडेगा के नितृत्व में झारखंड की दूसरी टीम आज दिल्ली पहुंची। जमीयत उलेमा हिंद के 10,11, 12 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली 34 वा इजलास में भाग लेने के लिए जमीयत झारखंड की दूसरी टीम आज रेल से दिल्ली पहुंची। मौलाना मिन्हाज उद्दीन ने कहा कि झारखंड ही नहीं पूरे भारत देश में जमीयत के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इसके लिए सभी रुकन जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। कियूंकी जमीयत उलेमा हिंद एक ऐसी तंजीम है जो जंग आज़ादी में सफे अव्वल पर रही है। जमीयत उलेमा हिंद ने हमेशा देश में एकता और सद्भाव बनाए रखने, संविधान की रक्षा करने और देश में आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए काम किया है. देश की स्वतंत्रता और विकास में अहम भूमिका निभाई है। मौलाना मिन्हाज उद्दीन ने कहा की 9 फरवरी को रात में समरक्रांति रेल से तीसरी टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी। जिसमे कारी सोहेब अहमद, मौलाना अब्दुलवाजिद चतुर्वेदी, कारी असजद, मौलाना अब्दुल कय्यूम बलसोकरा, कारी एहसान, कारी अख्ल्द, मदरसा हुसैनिया के कई टीचर शामिल हैं। साथ ही जिला पलामू के अध्यक्ष मौलाना आजाद कासमी की टीम भी दिल्ली पहुंच गई हैं।
0 Comments