वैश्य मोर्चा का विधानसभा के समक्ष 'आरक्षण बढ़ाओ-रोजगार दो' महाधरना

 


वैश्य मोर्चा का विधानसभा के समक्ष 'आरक्षण बढ़ाओ-रोजगार दो' महाधरना

27% आरक्षण पिछड़ों का संवैधानिक अधिकार है-महेश्वर साहु

  रांची: आज 28 फरवरी को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के तत्वावधान में ओबीसी को 27% आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन, छोटे व्यवसायियों, दुकानदारों के 10 लाख रु. तक की ऋण माफी, वैश्य समाज पर हो रहे हमले, शोषण-दमन, अत्याचार, हत्या, रंगदारी के खिलाफ विधानसभा भवन (कुट्टे ग्राम मैदान) के समक्ष एक दिवसीय 'आरक्षण बढ़ाओ-रोजगार दो' महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस महाधरना में विभिन्न जिलों से आये वैश्य मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए. इस महाधरना कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन उप-प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता ने किया. जबकि पटना से आये अखिल भारतीय शौंडिक संघ के संस्थापक एवं लेखक डॉ. विनोद कुमार सिन्हा अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

   इस अवसर पर महाधरना को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि झारखंड में पिछड़ों के साथ धोखा किया जा रहा है. हमारी नौकरियों को किसी और को दे दिया जा रहा है. ओबीसी के छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा में सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. सरकार को समझना चाहिए कि ओबीसी को 27% आरक्षण से वंचित करना डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान की अवहेलना करना है. जब तक ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं मिल जाता है, वैश्य मोर्चा झारखंड से लेकर दिल्ली तक लड़ाई जारी रखेगी.



   पटना से आये अतिथि वरीय अधिवक्ता डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि वैश्य मोर्चा झारखंड के वैश्य एवं पिछड़ों की लड़ाई लड़ रही है. हम लोग इनके साथ खड़े हैं. 
   कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु ने कहा कि हम लोग वैश्य एवं पिछड़ों को लाभ दिलाने के लिए अलग राज्य की लड़ाई लड़े थे, लेकिन हमारा ही हक अधिकार छीना जा रहा है. इसे कदापि बर्दास्त नहीं किया जायेगा. 
   महाधरना के अंत में एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार से मांग की गई कि चालू विधानसभा के सत्र में ही ओबीसी को 27% आरक्षण देने, वैश्य आयोग का गठन करने, छोटे दुकानदारों की 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्य समाज के हत्यारों, शोषकों पर कठोर कार्रवाई की जाए. 
   इस कार्यक्रम में वरीय उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, सहदेव चौधरी, उप-प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद साहु, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, हरिनाथ साहु, केंद्रीय संगठन सचिव अनिल वैश्य, लखन अग्रवाल, केंद्रीय सदस्य नरेश साहु, कृष्णा साहु, महावीर साहु, आशीष कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणू देवी, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, संजय साहु, रंजन साहु, आदित्य कुमार, पवन कुमार साहु, शैलेश साहु, अमन साहु आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image