भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ पाँच घंटे का अखंड शिव नाम संकीर्त्तन अष्टयाम समपन्न
रांची: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर उपवन एच॰ई॰सी॰, धुर्वा में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ पाँच घंटे का अखंड शिव नाम संकीर्त्तन अष्टयाम समपन्न हुआ। “हर भोला हर शिव” के नाम की धूनी के साथ मंत्रोच्चार से माहौल सुवासित हो उठा।साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी के शिवलीन होने के उपरांत यह पहली शिवरात्रि है जिसमे शारीरिक रूप से उनकी अनुपस्थिति की कमी महसूस शिवशिष्यों ने की साथ ये भी कहा की संकीर्तन प्रति वर्ष की भाँति चलता रहेगा।।
भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ यह कार्यक्रम अपराह्न 5 बजे संपन्न हुआ। शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के प्रवक्ता कन्हैया जी ने कहा कि आये हुए आगंतुकों और श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम के उपरान्त खिचड़ी का प्रसाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। “उववन”एच॰ई॰सी॰, धुर्वा, मेले में तबदील था। स्थानीय शिव शिष्यों द्वारा आगुंतकों के लिए विशेष प्रबन्ध किया गया था। कन्हैया सिंह, शिव शिष्य
0 Comments