रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो होगी कार्रवाई


 

रात 10 बजे के बाद डीजे बजा तो होगी कार्रवाई
उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 20 मार्च 2023 को ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम, व्यवसायिक, आवासीय भवनों, बैंक्विट हॉल आदि के अग्नि सुरक्षा ऑडिट एवं टैªफिक व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री किशोर कौशल, नगर आयुक्त श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, रांची श्री दीपक दुबे, जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), रांची श्री राजेश्वर नाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची श्री प्रवीण कुमार प्रकाश, पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री एचबी जमां, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात श्री जीतवाहन उरांव उपस्थित थे।


बैठक में व्यवसायिक, आवासीय भवनों एवं बैंक्विट हॉल आदि के अग्नि सुरक्षा ऑडिट को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त द्वारा रांची नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी द्वारा जिला में व्यवसायिक, आवासीय भवनों एवं बैंक्विट हॉल की संख्या के बारे में जानकारी ली गई। उपायुक्त ने भवनों के अग्नि सुरक्षा ऑडिट के लिए टीम गठित कर जांच करने के निदेश दिये। उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), रांची श्री राजेश्वर नाथ आलोक को कार्यपालक दंडाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित करने का निदेश दिया। टीम में नगर निगम के जूनियर इंजीनियर और एक अग्निशमन पदाधिकारी होंगे। टीम भवनों का जांच कर एनओसी देगी।
बैठक में ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के लिए रांची के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रभावी उपाय किये जाने की भी समीक्षा गयी। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने साइलेंस जोन एवं ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 के क्रियान्वयन के संबंध में लोगों को जागरूक करने के निदेश दिये। माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर साइलेंस जोन से संबंधित बोर्ड लगाये गये हैं। उपायुक्त ने बोर्ड की संख्या बढ़ाये जाने और बड़े होर्डिंग्स लगाने के निदेश दिये।
ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम के लिए उपायुक्त ने रात दस बजे के बाद डीजे बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि तय मानक का उल्लंघन करनेवालों पर नियमसंगत कार्रवाई करें। 


बैठक में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पूर्व में गठित समिति द्वारा दिये गये रिपोर्ट की भी समीक्षा की गयी। बेहतर टैªफिक व्यवस्था के लिए शहर को 6 जोन मेें बांटा गया था, जिस पर समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। समिति की रिपोर्ट पर क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त ने पांच सदस्यीय टीम के गठन का निदेश दिया है। टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ, पुलिस, नगर निगम, पथ और विद्युत विभाग से एक-एक अधिकारी होंगे। उपायुक्त द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि स्कूल, बस स्टॉपेज की संख्या मनमाने तरीके से बढ़ाये, निर्धारित स्टापेज पर ही बस रोकें।
टैªफिक व्यवस्था में सुधार के लिए अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image