अल्पसंख्यक अधिकार कंवेंशन 11 मार्च को रांची के एसडीसी हॉल में

 



अल्पसंख्यक अधिकार कंवेंशन 11 मार्च को रांची के एसडीसी हॉल में
अल्पसंख्यकों के शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार, विकास और सुरक्षा के मुद्दें पर एक राज्य स्तरीय कंवेंशन,रांची मे 11 मार्च को आयोजित होगा. इस कंवेंशन में झारखंड के सभी जिलों से लोगों की भागीदारी होगी.
अल्पसंख्यक अधिकार कंवेंशन की शुरुआत 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी।
 कंवेंशन को विभिन्न पेशों से जुड़े बुद्धिजीवी यथा अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, शिक्षाविद, लेखक,मानवधिकार-सामाजिक कार्यकर्ता, प्रोफेशनल्स, डाक्टर और अभियंता के अलावा वामदलों के नेता संबोधित करेंगे.
इसकी जानकारी आज माकपा राज्य कार्यालय मे आयोजित एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक अधिकार समन्वय समिति के मुख्य संयोजक  अधिवक्ता ए. के.रसीदी, संयोजक अधिवक्ता एम.अहमद चौधरी और नदीम खान ने दी. 
प्रेस वार्ता में भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, भाकपा (माले) के राज्य सचिव मनोज भक्त और माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव के अलावा अधिवक्ता अज़हर खान,मुस्लिम मज़लिस-ए-उल्लेमा के मुफ़्ती अब्दुल्ला अज़हर क़ासमी,यूएमएफ़ झारखंड के अफ़ज़ल अनीस,एपीसीआर के रिज़ॉल्लाह अंसारी,अजय सिंह,सुखनाथ लोहरा, जयंत पांडे,समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. 
--अल्पसंख्यक अधिकार समन्वय समिति, झारखंड--
प्रकाश विप्लव एवं नदीम खान द्वारा जारी.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image