तहरीके बेदारी का 16वां सभा (जलसा) सफलता पूर्वक सम्पन्न
भूखा रहकर भी तालीम(शिक्षा) हासिल करो - मौलाना शम्स तबरेज़
जेरे सरपरस्ती एदारा- ए- शरीया झारखंड व सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वावधान में कांटा टोली स्थित रमजान कालोनी में मौलाना मो. अब्बास की अध्यक्षता व मो. दानिश, मो. जीशान, मो. नदीम सहित उक्त क्षेत्र के कमिटी के पदाधिकारियों की निगरानी में तहरीके बेदारी का 16 वां सभा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ जिसका संचालन मौलाना मसूद फरीदी(शहर काजी) ने किया I उक्त कार्यक्रम में मौलाना शम्स तबरेज़ ने मुख्य वक्ता के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि तालीम( शिक्षा) हासिल करने के लिए अगर आधी रोटी खाना पड़े तो आधी रोटी खाकर भी शिक्षा हासिल करो क्योंकि शिक्षा अच्छे- बुरे की पहचान कराते हुए मानव जीवन को सजाता एवं संवारता है I पुंदाग के मौलाना मो.आबिद रजा ने अपने सम्बोधन में तहरीके बेदारी कार्यक्रम के मूल उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षा पर जोर दिए एवं कहा कि नबी(स) की सुन्नत को पढ़ लो सारी बुराईयां स्वयं छूट जाएंगी I बिना तिलक- दहेज के शादी सम्पन्न कराने का आह्वान करते हुए अभिभावकों एवं युवाओं को विना तिलक- दहेज लिए शादी करने हेतु शपथ भी दिलाई एवं अपने- अपने क्षेत्र में खुलकर नशा का विरोध करने की अपील की Iरसुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी ने अपने सम्बोधन में तमाम युवाओं से मोबाइल फोन का प्रयोग सही कार्यों के लिए करने की अपील की एवं अभिभावकों से अपने बच्चों पर पूर्ण रूप से नजर व निगरानी रखने की बात कही साथ ही साथ नशा एवं तिलक- दहेज का वहिष्कार करने की अपील की I सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम ने संयुक्त रूप से कहा है कि पवित्र रमजान के त्योहार को देखते हुए तहरीके बेदारी के पहले चरण का कार्यक्रमआज से ईद तक के लिए रोक दी जाती है एवं तहरीके बेदारी कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरूआत ईद के बाद की जाएगी एवं कार्यक्रम विधिवत रूप से चलता रहेगा I
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कारी अय्यूब,सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीनरिजवी, मौलाना मो. अब्बास, मुफ्ती सद्दाम हुसैन, मौलाना अब्दुल सलाम, मौलाना मो.आबिद रजा, मौलाना मसूद फरीदी( शहर काजी),सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम, मौलाना राशिदुल कादरी, मौलाना मो. फारूक, मौलाना शेर मो. कादरी, मौलाना शादाब मंजर, मौलाना आफताब जेया,मुफ्ती शम्स तबरेज़, मौलाना मो. हुसैन, कारी ओवेश रजा, कारी नूर आलम, कारी अबुल हसन,कारी अब्दुल्लाह, कारी व हाफिज मो. साबिर, मो. मुनीर सहित विभिन्न संगठन के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे I कार्यक्रम की शुरुआत तेलावते कलाम पाक से की गई एवं तहरीके बेदारी पर आधारित मौलाना शैदा पलामवी एवं मौलाना शादाब मंजर ने नात शरीफ पढ़कर लोगों को जागरूक करते हुए उत्साहित किया I उलेमाओं द्वारा सामूहिक दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ I मो. इसलाम - प्रवक्ता,7903259771 अकीलुर्रहमान- महासचिव, 9835130183 सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी रांची I
0 Comments