वार्ड 17 में सड़क निर्माण कार्य के नाम पर लीपापोती ، स्थानीय लोगों ने किया विरोध

 


वार्ड 17 में सड़क निर्माण कार्य के नाम पर लीपापोती ، स्थानीय लोगों ने  किया विरोध 

********* गुलाम शाहिद *****
राँची । रांची के वार्ड नं 17 में बन रही निर्माणाधीन सड़क में जमकर लीपापोती का मामला प्रकाश में आया है। जहां सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने में जमकर लीपापोती की जा रही है।तथा शासकीय राशि की होली खेली जा रही है। पूरा मामला रांची के वार्ड क्रमांक 17 का है । आजाद बस्ती में सड़क बनाने का कार्य नगर निगम द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। और उस ठेकेदार द्वारा ज्यादा मोटी मलाई खाने के चक्कर मे ऐसा कारनामा किया जा रहा है।
 आजाद बस्ती के स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया साथ ही वे शनिवार को सड़क निर्माण में हो रही मानकों की अनदेखी को लेकर नाराजगी जाहिर कर सड़क पर उतर गए। आजाद बस्ती के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करवा दिया तथा इसकी सूचना ठेकेदार सहित मिडिया को दी। ठेकेदार के जरिए जब तक मानक के अनुसार  सड़क निर्माण कार्य  नहीं किया जाता है तब तक निर्माण कार्य को रोक कर रखने की बात कही।करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे गुदरी चौक से कांटा टोली मार्ग तक।

पूर्व पार्षद सलाउद्दीन उर्फ संजू ने शिवम कंस्ट्रक्शन की छोटू सिंह पर लगाए गंभीर आरोप कहा छोटू सिंह वार्ड नंबर 17 आजाद बस्ती का रोड को लीपापोती का काम करते हुए रोड खराब बना रहे हैं इस रोड का काम बहुत ही खराब हो रहा है हम मोहल्ला वासी शिवम कंस्ट्रक्शन के कामों से संतुष्ट नहीं सलाउद्दीन और संजू ने कहा इस रोड का काम सही से होना चाहिए अन्यथा काम रोक दिया जाए हम इस रोड को पूरा सही सलामत देखना चाहते हैं इस रोड में बहुत सारे लोगों का आवाजाही होता है और एक तरह से लोगों का लाइफ लाइन रास्ता है और क्या कुछ कहा

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image