फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी द्वारा एडॉप्शन/स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम के पहले फेज में 20 छात्र छात्रों को चयनित कर स्कॉलरशिप दिया गया

 


फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी द्वारा एडॉप्शन/स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम के पहले फेज में 20 छात्र छात्रों को चयनित कर स्कॉलरशिप दिया गया



रांची: आज दिनांक 16 मार्च 2023 रांची, फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के द्वारा एडॉप्शन/स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम के पहले फेज के तहद आज जामिया पब्लिक स्कूल मदीना मस्जिद चौक हिंदपीढ़ी रांची के 20 छात्र एवं छात्रों को चयनित कर स्कॉलरशिप दिया गया। आज के इस स्कॉलरशिप वितरण  कार्यक्रम में  शिक्षा को सम्मान करते हुए ऐसे छात्रों का चयन किया गया जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के साथ साथ थे  पढ़ाई में होनहार और रोजाना स्कूल आने वाले छात्र थे। 


 आज स्कॉलरशिप के पहले चरण  के तहद सभी चयनित  छात्रों को एक एक हज़ार रुपये दिए गए। 20 हज़ार रुपये का चेक स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल के नाम पर दिया गया। फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के  अध्यक्ष तनवीर अहमद ने बताया कि  फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी हर वह छात्रों को स्कॉलरशिप देती रहेगी जो छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्हों ने कहा कि इद्रिसिया तंज़ीम स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 6 तक के बच्चों के लिए शाम में 2 घंटे का होमवर्क गाइडेन्स सेंटर फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के द्वारा मुफ्त में चलाया जाता है आप चाहे तो आपलोगों भी अपने बच्चों का नामांकन करा सकते हैं।  सोसाइटी के सचिव कमर सिद्दीकी ने कहा की  आप  आप अपने बच्चों को पढ़ाने में जो मेहनत करते हैं जो काबिले तारीफ है। हमारी सोसाइटी हमेशा आप के बच्चों के तालीमी तरक्की के लिए खड़ी रहेगी। कुछ भी होजाए बच्चों को स्कूल ज़रूर भेजें। अगर आप को एक वक्त का खाना भी छोड़ना पड़े तो अपने बच्चों की तालीम के लिए छोड़ दें।


आज के स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम में
सामाजिक कार्यकर्ता और और सोसाइटी के सदस्य जनाब मोख्तार गद्दी और  जनाब मो. असलम साहब अपने हाथों से 20 हज़ार का चेक स्कूल के प्रिंसिपल को दिया। कार्यक्रम की समाप्ति फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी के पूर्व महा सचिव और जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता मरहूम मोहम्मद खलील भाई के किये गए कामों को याद करते हुए उन्हें ख़राजे अकीदत पेश किया गया एवं उनके  मग़फ़िरत की दुआ से खत्म हुआ।


आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोसाइटी के खजांची अरशद शमीम, कार्यकरणी सदस्य इम्तियाज़ अहमद, मो. असलम, मोख्तार गद्दी, सचिव कमर सिद्दीकी, अध्यक्ष तनवीर अहमद, जामिया पुब्लिक स्कूल के निदेशक मो. नईम , स्कूल की प्रिंसिपल और बच्चों के गार्डियन मौजूद थे।
भवदीय
तनवीर अहमद
अध्यक्ष
फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी, रांची
9431101871

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image