तीन दिन तक बारिश, 30-40 की रफ्तार से चलेगी हवा

 




तीन दिन तक बारिश, 30-40 की रफ्तार से चलेगी हवा
Ranchi: राजधानी में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. इस बारिश से भले ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव से लोग बीमार पड़ रहे हैं. अगले तीन दिनों तक मौसम का यही हाल रहने वाला है. बारिश भी होगी और तेज रफ्तार से हवा भी चलेगी. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके तहत 20 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. 21 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 22 मार्च को राज्य के उत्तरी-निकटवर्ती मध्य इलाकों में भी हल्की बारिश होगी. इसके बाद 23 मार्च से मौसम साफ होने का अनुमान है. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और राज्य में फिर से लोगों को गरमी का एहसास होगा. बताते चलें कि बारिश के बाद अभी मैक्सीमम और मिनीमम तापमान में 15 डिग्री का अंतर है. इस वजह से लोगों को शाम ढलते ही ठंड का एहसास हो रहा है.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image