आईटेल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल स्मार्टफोन 6000 mAh बैटरी वाला पावर पैक्ड पी40

 


आईटेल ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल स्मार्टफोन 6000 mAh बैटरी वाला पावर पैक्ड पी40

रांची/नई दिल्ली: भारत के प्रमुख ब्राण्ड्स में से एक आईटेल ने आधुनिक पी40 स्मार्टफोन के साथ नई पावर सीरीज लॉन्च किया है। आईटेल पी40 इस सेगमेन्ट में पहला स्मार्टफोन है जो शानदार 6000mAh मेगा बैटरी खूबसूरत 6.6 इंच एचडी प्लस आईपीएस वॉल्टरड्रॉप डिस्प्ले और स्टाइलिश बॉडी के साथ आता है। आईटेल पोर्टफोलियो का यह नया स्मार्टफोन अपने बेहतरीन लुक और किफायती दाम के साथ जनरेशन के महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं को बेजोड परफोर्मेन्स देगा। इस कैटेगरी में पहली बार आईटेल पी40 मात्र रु 7600 की कीमत पर आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ब्राण्ड ने इस नए प्रोडक्ट के साथ एक बार फिर से अपने मानकों को और उपर उठा दिया है। जो सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स के साथ बजट स्मार्टफोन मार्केट में नए बदलाव लाने के लिए तैयार है।
इस लॉन्च पर बात करते हुए आईटेल इंडिया के सीईओ श्री अरीजीत तालपात्रा ने कहा की आईटेल में हम टेक्नोलॉजी की बदलावकारी क्षमता में भरोसा रखते हैं। जो सर्वश्रेष्ठ कीमत पर सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स के साथ लाखों भारतीयों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर सकें। आईटेल पी40. प्रतिस्पर्धी कीमतों पर बेहतरीन परफॉर्मन्स देने वाली डिवाइसेज के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। पी40 इस सेगमेन्ट में पहला स्मार्टफोन है जो 6000mAh बैटरी आधुनिक टेक्नोलॉजी और आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। ऐसे में यह पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वालों को सही मायनों में बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि "आज की दुनिया में एंट्री लेवल स्मार्टफोन के यूजर्स ऐसी डिवाइसेज़ की उम्मीद रखते हैं जिन्हें ये नॉन-स्टॉप इस्तेमाल कर सके, जिन पर वीडियोज का आनंद उठ सके। उन्हें दिन भर कनेक्टेड और पायर्ड बनाए रखने के लिए उच्च क्षमता की बैटरी की जरूरत होती है पी 40 उचित कीमत पर हमारे इन उपभोक्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ पेशकश है हर भारतीय को टेक्नोलॉजी की क्षमता के साथ सक्षम बनाने का हमारा दृष्टिकोण पौ40 पर ही खत्म नहीं होता। आने वाले समय में भी हम यह सुनिश्चित करते रहेंगे कि हमारे प्रोडक्ट्स एवं सेवाएं जीवन के सभी वर्गों के लोगों के लिए सुलभ एवं किफायती हो ताकि ये सही मायनों में विजिटल दौर का लाभ उठा सकें और अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार कर सके
आईटेल पी40 आकर्षक 9.2एमएम अल्ट्रा स्लिम बॉडी शानदार एक्स्ट्रा लाज डबल लैस सेटअप, 13MP+ QVGA ड्यूल कैमरा और ड्यूल फ्लैश के साथ आता है। स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस आईपीएस वॉटर ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले और 5 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आता है। आईटेल पी40 मैमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ आपकी काम और एंटरटेनमेन्ट की सभी जरूरतों को पूरा करेगा, जिसके साथ इसकी रैम को जीपी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। पी40 शानदार 6000mAh बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी कभी खत्म नहीं होने वाली यह नई सीरीज 12 महीने की वारंटी, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट गारंटी के साथ आती है, जिसके लिए सर्विस की कीमत नहीं चुकानी होगी। तो आप निश्चिंत होकर इस स्मार्टफोन का लगातार इस्तेमाल कर स अनुभव पा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image