सदक ए फित्र प्रति व्यक्ति 68 रुपये अदा करें: एदार ए शरीया
रांची :- आज दिनांक 25 मार्च 2023 अनुसार 2 रमजानुल मुबारक 1444 हिजरी को एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की पहल पर प्रदेश कार्यालय इस्लामी मरकज, हिंद पीडी रांची में काजीए शरीयत मौलाना मुफ्ती फैजुल्लाह मिस्बाही की अध्यक्षता में मुफ्तीयाने केरान, उलेमा, मस्जिदों के इमाम और जिम्मेदारों की बैठक हुवी जिस में रमजानुल मुबारक में गरीबों, बेसहारों, मदरसों और यतीमों के लिए निकाले जाने वाले सदक ए फित्र के सम्बन्ध में हुवी जिस में एदारा की ओर से मुफ्त शम्स तबरेज अलीमी की अध्यक्षता में गठीत सर्वे टीम की रिपोर्ट पर मध्य वर्ग गोहुं की कीमत चर्चा को बाद फैसला लिया गया कि इस समय रांची के बाजारों में मध्य वर्ग गेहूँ की कीमत प्रति किलो 33 रुपये हैं, शरीयत के अनुसार हर मालिके नेसाब पर वाजिब है कि वह अपने और अपने मातेहत बच्चों की तरफ से 2 कीलो 45 ग्राम गेहूँ या इस का मुल्य निकाल कर गरीबों में तकसीम करदें, 2 कीलो 45 ग्राम गेहूँ की कीमत 67 रुपये 60-65 पैसे होते हैं जिसे एहतेयात के तौर पर 68 रुपये सदक ए फित्र तैय किया गया, अत: रांची व आस पास के मुसलमान सदक ए फित्र प्रति व्यक्ति 68 रुपये निकाल कर गरीबो, मुहताजों, यतीमों और मदरसों को अदा करें, एदार ए शरीया झारखंड ने कहा की 68 रुपये का हुक्म सिर्फ रांची व आस पास के लिए है बाकी अन्य शहरों व क्षेत्रों के लिए वहां के बजारों में बिक रहे गेहूँ की कीमत के हिसाब से निकाला जाएगा जिसके लिए एदार ए शरीया झारखंड ने हर जिले व शहर में रह रहे मुफ्तीयाने केराम व उलेमा को अधिकृत किया है। बैठक में मौलाना कुतुब्द्दीन रिजवी, मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी, मुफ्ती फैजुल्लाह मिसबाही, मुफ्ती शम्स तबरेज अलीमी, कारी अय्युब रिजवी, मौलाना फारुक मिस्बाही,मौलाना नेजामुद्दीन मिस्बाही, मौलाना नसीमुद्दीन, मास्टर अब्दुल वाहिद, मो. जुलफेकार अहमद रिजवी, मो. जमीरुद्दीन आदी शामिल थे।
0 Comments