मरहूम ख़लील अहमद शिक्षा के सच्चे सिपाही थें : इबरार अहमद

 


मरहूम ख़लील अहमद शिक्षा के सच्चे सिपाही थें : इबरार अहमद



राँची : मरहूम (दिवंगत) शिक्षाविद् व महान सामाजिक योद्धा मोहम्मद खलील अहमद की याद में मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) के अंतर्गत बहु बाजार स्थित माही कार्यालय में परीक्षा की तैयारी और बेहतर परिणाम हेतु सात दिवसीय निःशुल्क गेस पेपर वितरण सह टेस्ट श्रृंखला पर एक पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माही के संयोजक इबरार अहमद और संचालन मुस्तकीम आलम ने किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनवर अली, जमीयतुल एराकीन के सदर व पूर्व डीडीसी हसीब अख्तर जावेद, शिक्षाविद् नाजिया तबस्सुम, सरवर ईमाम खान,शकील अख़्तर, सैय्यद इबरार हसन व मोहम्मद सलाहुद्दीन ने शिरकत की। 


कार्यक्रम का आरंभ सैय्यद मेराज हसन की तिलावते कुरआन पाक से हुई। स्वागत भाषण सरवर इमाम खान ने दिया, जबकि माही के कोषाध्यक्ष ग्यासुद्दीन भाई मुन्ना ने मरहूम मोहम्मद खलील का समाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को बताया। सैय्यद इबरार हसन ने समाजिक संगठन माही की स्थापना के लक्ष्यों को परिभाषित किया। मोहम्मद इकबाल ने इबरार अहमद द्वारा लिखित दुआ को पढ़ा। 
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही विकास का मार्ग प्रशस्त करता है और यह बेहतर जीवन का मार्गदर्शन करता है। शिक्षा का रूप सर्वव्यापी हो ताकि इसका लाभ समाज के हर तबके को मिले और समाज में खुशहाली आए।समाज के वंचित तबके को शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है, ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। 

मरहूम मोहम्मद खलील ने वंचित तबके को शिक्षित करने का जो दीया जलाया,इसकी लौ को मद्धिम नहीं होने दिया जाएगा। ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए हर संभव संसाधन जुटाए जाएंगे। माही शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान को विस्तार देगा। माही के संयोजक इबरार अहमद ने कहा कि खलील भाई शिक्षा के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने ने हर जरूरतमंद बच्चों के अभिभावक की भूमिका निभाई और किसी को मायूस नहीं किया। उनकी यादें सभी के दिलों में महफूज रहेंगी। उन्होंने 500 जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित कर माही के द्वारा शिक्षा से संबंधित सभी ख़र्च उठाने की घोषणा की।


परीक्षा तैयारी टेस्ट श्रृंखला में प्रथम तीन बच्चों मोहम्मद यासिर अहमद , मोहम्मद फैज,रानिया परवीन के अलावा प्रज्ञा रिम्मी बारला,नेहा कुमारी,पलक कुमारी, सानिया परवीन,सना कौसर, सानिया कुमारी,शादमान आलम,माज अहमद, फातमा अशरफी,खूशहाल मोईन,अतीका आबेदीन,अनुष्का सृष्टि, साहिबा परवीन,अदीबा रजा,नौरीन कौसर को पुरस्कृत किया गया।

 कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामिया के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद नक़ीब मिंटू,नदीम अख़्तर के अलावा ,हाजी नवाब,शकील अहमद,खालिद सैफुल्लाह,मिल्लत पंचायत के सदर जावेद अहमद, मोहम्मद शकील,नूर आलम, इक़बाल,अर्शद शमीम,निगार तनवीर, साहिल इमाम वगैरह मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन ज़ावेद अहमद ने किया। ये जानकारी माही के प्रवक्ता मुस्तकीम आलम ने दी।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image