ओरमांझी थाना में होली और शब ए बारात को लेकर शान्ति समिति की हुई बैठक
आपसी सौहार्द्र व शांति को बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर हो कड़ी करवाई:रामटहल चौधरी
ओरमांझी- होली व शब्बे बारात का त्यौहार आगामी 8 फरवरी को क्षेत्र में मनाया जाएगा। जिसको लेकर रविवार की सन्ध्या ओरमांझी थाना परिसर में थाना प्रभारी इंसपेक्टर राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,सिल्ली डीएसपी किस्टोफर केरकेट्टा,अंचल अधिकारी विजय केरकेट्टा,ओरमांझी पूर्वी की जिला परिषद सदस्या सरिता देवी,शामिल हुए। बैठक में दोनों त्यौहार शांति पूर्ण माहौल में आपसी भाईचारगी,सौहार्द्र व सद्भाव के साथ बनाने पर चर्चा किया गया। मौके पर पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने लोगों को होली और शबे बरात की बधाई देते हुए कहा कि त्यौहार को मिलजुलकर हंसी खुशी के साथ बनायें। पूर्व में जिस तरह अभी लोग एक दूसरे के त्यौहार में मिल जुल मानते थे। वहीं उन्होंने कहा कि त्यौहार में जो कोई भी आपसी सद्भाव व शांति को भंग करने की कोशिश करेगा उस पर सख्ती से करवाई होनी चाहिए। होली नया साल की शुरुआत है सभी को अपने अंदर छिपे अवगुणों को त्याग कर एक दूसरे गिले शिकवे भुला कर सच्चाई की राह में चलने का संदेश होली व शबे बरात देता है। वहीं डीएसपी ने बताया कि होली और शब्बे बारात को लेकर पुलिस प्रसासन हर चौक चौराहों पर मुसतेदी के साथ अपनी जिम्मेदारी को अदा करेगी।वहीं अंचल अधिकारी ने बताया कि प्रखण्ड के सभी समुदाय के लोग काफी अच्छे है। पर्व में दूसरे समुदाय का ख्याल रखें जबरन किसी पर रंग न लगाया जाये।इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। ख्याल दोनों पर्व को लेकर सरकार द्वारा गाईड़ लाइन जारी हो चुका है।
वही समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी ने कहा कि उस का सभी लोग पालन करें। वही थाना प्रभारी ने बताया कि त्यौहार के दिन होली के दिन अश्लील गाना बजाने पर प्रतिबंद रहेगा। पेट्रोलिंग गाड़ी हमेशा अलर्ट रहेगी। वही उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नही देने की बात करते हुए कहा कि किसी तरह की कोई अनहोनी की बात सुने जिससे आपसी सौहार्द्र बिगड़ने का अंदेशा हो तो पुलिस को जरूर सूचना दें। 10 बजे रात के बाद लाउडस्पीकर पर तेज गाना बजाने पर करवाई की जाएगी। नशा कर उद्दंग करने से मना किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व उप प्रमुख जयगोविंद साहू,मुन्तजिर अहमद,वरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल सत्तार अंसारी, सत्यनारायण तिवारी,इम्तियाज ओहदार,अंजित महतो,सिकीदिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश,अशोक गुप्ता,राधा चरण सिंह,मुमताज आलम,सलीम अंसारी,खालिक खान,आफ़ताब आलम उर्फ बब्लू,रामव्रक्ष महतो नोशाद आलम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 Comments