डॉ. कफील अहमद का निधन

 

डॉ. कफील अहमद का निधन
🔷इंतक़ाल की ख़बर 
मरहूम  सगीर अहमद एडवोकेट  एवं हाजी शकील अहमद साहब, ट्रंक मर्चेंट , बलदेव सहाय लेन करबलाटैंक रोड रांची के भाई डॉ. कफील अहमद साहब का आज दिनांक 23/03/2023 को इंग्लैण्ड में निधन हो गया, मरहूम इंग्लैंड में रहते थे, लेकिन वे साल में एक बार दो-तीन महीने के लिए रांची आते थे और मुफ्त में लोगों का इलाज करते थे और मुफ्त में दवा भी देते थे। वे दो हफ्ते पहले रांची से इंग्लैंड गए थे।मरहूम बहुत नेक दिल  रोज़ा और जामाअत की नमाज़ के सख्त पाबंद थे। 
शरई रख रखाव के पाबंद थे । 
इमारत शारीया और उस के कामों से मोहब्बत रखते थे। 
अल्लाह तआला मरहूम की मग़फिरत फरमाए और जन्नत उल फिरदौस में जगह आता फरमाए। आमीन या रब्बल आलमीन। 
मुहम्मद अनवर क़ासमी 
 दारूल क़ज़ा इमारत शारीया रांची 
23/03/2023

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image