मंत्री बन्ना गुप्ता के हाथो सुकून हार्टकेयर का उद्घाटन

 



सैनिक मार्केट , राँची झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने " सुकून हार्टकेयर " का उद्घाटन किया 

शहर के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ मो फरहान शिकोह की देखरेख में राँची में सुकून हेल्थकेयर का उद्घाटन किया गया। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के हाथों इसका उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौक़े पर डॉ फरहान ने बताया कि आजकल हृदय रोगियों की संख्या बढ़ गई है । हृदय से संबंधित बीमारियों कि पहचान शुरुआत में ही करना आवश्यक है। 

कुछ ज़रूरी बातें हैं जिनका ध्यान रखकर हृदय रोग से बचाव की जा सकती है। जैसे- छाती में तेज दर्द होना, डायबीटीज़, सांस फूलना, ब्लड प्रेशर, अधिक पसीना आना, शरीर में सूजन, बेहोशी या चक्कर आना इस बीमारी के विशेष लक्षण माने जाते हैं। समय पर इनका ध्यान रखकर और चिकित्सक से सलाह लेकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया की हृदय संबंधित ऑपरेशन और भर्ती करने के लिए शहर के सभी बड़े अस्पतालों से अनुबंध किया गया है , जहां पर मरीज़ों को बेहतर सुविधा कम क़ीमत पर दी जाएगी। आगे उन्होंने कहा की शहर के अन्य सुपर स्पेशलिस्ट सेंटर की तुलना में सुकून हार्टकेयर में लगभग 30 से 40 प्रतिशत कम खर्चे में इलाज किया जाएगा।  



उद्घाटन के मौक़े पर 19 मार्च दिन रविवार को झारखंड के मरीज़ों के लिए फ्री हार्ट कैम्प लगाया जा रहा है जिसमें हृदय संबंधित मरीज़ों के लिए मात्र 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर हृदय रोग से संबंधित सलाह एवं ईसीजी, ब्लड शुगर तथा लिपिड प्रोफाइल की मुफ़्त जाँच के साथ मात्र 50% में ईको, टीएमटी जाँच की सुविधा दी रही है। डॉ फरहान ने बताया की ऐसे फ्री कैम्प निरंतर लगाये जाएँगे। वैसे मरीज़ जो ग़रीब हैं उनके लिए ख़ास छूट दी जाएगी। डॉ फरहान ने मीडिया के सामने वैसे मरीज़ का बिलकुल मुफ़्त इलाज करने का वचन दिया है जो इलाज के खर्चे का वहन करने में असमर्थ होंगे। 



मौक़े पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री बनना गुप्ता ने कहा की चिकित्सा के क्षेत्र में झारखंड काफ़ी विकास कर रहा है। यहाँ के मरीज़ों को अब कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है। सुकून हेल्थकेयर में मरीज़ों को कम पैसों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है, इसके लिए झारखंड के ग़रीब मरीज डॉ फरहान शिकोह के आभारी रहेंगे।
मौक़े पर डॉ फरहान ने कहा की मरीज़ों को बेहतर चिकित्सा सेवा देना उनका कर्तव्य है एवं ग़रीबों की मदद करके उन्हें बहुत ख़ुशी मिलती है। उद्घाटन के मौके पर हॉपवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर शाहबाज आलम, समाजसेवी इकबाल इमाम, तनवीर अहमद, मो जुनैद समेत कई लोग थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image