रामनवमी पर मुस्लिम संगठन ने चना, गुड़ और शर्बत पिलाकर जुलूस का किया स्वागत
रांची: उर्दूशायर इकबाल ने कहा था, है राम के वजूद पर हिंदुस्तां को नाज, अहले नजर समझते हैं इनको इमाम-ए-हिंद। रांची के विभिन्न मुस्लिम संगठनों, तंजीमो, सोसाइटी, अंजुमनों ने इकबाल की ही पैरवी करते हुए रामनवमी शोभायात्रा का शानदार अभिनंदन किया। जुलूस लेकर चल रहे सभी अखाड़ा के अखाड़ा परमुख को पगड़ी बांधकर शील्ड देकर मुस्लिम संगठनों ने जोरदार स्वागत किया। रमज़ान के इस पवित्र माह में स्वागत शिविर पर ही रोजेदारों ने रोजा खोला। इतना खूबसूरत मंजर की इधर रामभक्तो का स्वागत भी किया जा रहा है साथ ही इफ्तार के समय रोजा भी खोला जा रहा है।
सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के केंद्रीय अध्यक्ष मो. सईद, अकीलुर रहमान, आफताब आलम, तौहीद, मो इस्लाम ने कहा कि कमिटी की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कैफे मुगल के सामने स्वागत शिविर लगाकर शोभायात्रा में चल रहे श्रद्धालु और रामभक्तों का चना, गुड़ एवं शर्बत-पानी से स्वागत किया जा रहा है।
हिंदपीढ़ी वार्ड 23 के पार्षद उम्मीदवार खालिद उमर, पूर्व पार्षद हाजी उमर, साजिद उमर, महबूब, जमील अख्तर सोनू ने स्वागत कैंप लगाकर भव्य स्वागत किया। सभी परमूख को पगड़ी, फूल माला पहना कर स्वागत किया। खालिद उमर ने अपने कैंप में शर्बत, छोहाड़ा, संतरा, केला, अंगूर बांटते नज़र आए।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर आलम के द्वारा और झारखंड तंजीम के द्वारा रामभक्तो का स्वागत किया गया। महावीर मंडल के अध्यक्ष जय सिंह यादव, राजीव रंजन मिश्रा, कई पुलिस प्रशासन ने इफ्तार में शामिल होकर स्वागत कर रहे मुस्लिम भाइयों का स्वागत किया। इसी तरह दर्जनों मुस्लिम संगठन ने स्वागत शिविर लगा कर जुलूस का स्वागत किया। कर्बला चौक पर कर्बला चौक दुकानदार समिति के अध्यक्ष हाजी माशूक, इकरा मस्जिद के पास इकरा मस्जिद कमिटी, थड़पख्ना के पास मोइज अख्तर भोलू, मुश्ताक, डोरंडा के पास, इस तरह दर्जनों से जायदा स्वागत शिविर लगाकर जुलूस में चल रहे लोगों का स्वागत किया गया।
पुलिस प्रशासन की जबरदस्त चौकसी
रामनवमी और रमजान को देखते हुए पुलिस प्रशासन की जबरदस्त चौकसी रही। बड़ा से लेकर छोटा कट चौक, चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात नज़र आए। डीसी, एसएसपी, एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत पुलिस के एक एक जवान फिल्ड में नजर आए। और जब तक पूरा जुलूस वापस नहीं लौट गया तब तक डटे रहे।
0 Comments